
जैतारण
ललित कुमार जैन 9413080001
आनंदपुर कालू ग्राम में महात्मा गांधी राजकीय अंग्रेजी माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान परिसर में सोमवार को पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया प्रधानाचार्य चोलाराम जाट, हनुमान राम ,प्रेम सुख सिरोही ,संदीप कविया ,संजय सोनेल, रतन देवासी ,दिनेश कुमार ,दशरथ सिंह, मनीष सिसोदिया, संतोष यादव पप्पा राम, शशि बाला ,गोपाल गुर्जर की मौजूदगी में बालक बालिकाओं ने पौधे लगाए बालक बालिकाएं ने खेल मैदान में करीब 45 छायादार पौधारोपण करें सुरक्षा का भी संकल्प लिया इस मौके पर प्रधानाचार्य चोलाराम जाट ने कहा कि पर्यावरण की प्रदूषण से बचने के लिए पौधा लगाना बहुत जरूरी है पेड़ हमें फल और छाया देता है वही इससे विभिन्न प्रकार की औषधियों मिलती है