
*ग्राम पंचायत भमका सचिव राजकुमार पटैल पर ग्रामीणों ने लगाया अनियमितता का आरोप, समय पर नहीं होते कार्य ग्रामीणों ने मुख्य मंत्री से की जांच की मांग* !
संभाग ब्यूरो -लूनेस्वर पुरी
जिला – कटनी, ढीमरखेड़ा । जनपद पंचायत ढीमरखेड़ा के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत भमका में पदस्थ सचिव राजकुमार पटैल के ऊपर ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि शासन की योजना पर बिना रिश्वत लिए कोई काम नही करते लिहाज़ा भमका पंचायत में नाला सुद्रणीकरण का कार्य जामुनचूहा वर्क कोड 3802 एवं नाला सुद्रणीकरण परसेल वर्ककोड 5402 नाला सुद्रणीकरण भमका वर्क कोड 3795 में बिना नाला में पिचिंग कराएं पत्थर की राशि निकाली गई है जो कि गबन की श्रेणी में आता है। नाली निर्माण कार्य पंचायत भवन के सामने मेन रोड में रामलाल के घर के पास इस कार्य के दो वर्क खुलवाकर 15 वे वित्त से दो बार राशी आहरित की गई जबकि नाली पूर्व से बनी थीं। पीएम जनमन योजना में पात्र व्यक्ति बलेश चंद्र पिता लल्लू लाल को पीएम जनमन आवास योजना का लाभ नही दिया गया क्यूंकि श्री पटैल के द्वारा 25 हज़ार रिश्वत की मांग की गई थीं ऐसा ग्रामीणों ने आरोप लगाया। स्मरण रहे कि ढीमरखेड़ा की विभिन्न पंचायतों में रहते हुए इनके द्वारा पंचायत में भारी अनियमितता की गई थी शासकीय भूमि में कब्ज़ा किया गया है साथ ही दादरसिहुंडी सनकुई ठिर्री खंदवारा झिन्नापिपरिया जैसी पंचायतों में रह चुके हैं जहां पर इनके कार्यकाल के रिकार्ड को देखा जाए तो अनेकों निर्माण कार्य में अनियमितता पाई जाएंगी। इनकी जब भुगतान सीमित हैं तो आखिर इनके पास इतनी संपत्ति आई कहां से जो कि जांच का विषय है। जबलपुर मदर टेरेसा में लगभग दो करोड़ का मकान एवं अपने रिश्तेदार एवं पत्नी के नाम पर 40 एकड़ भूमि व एक करोड़ के वाहन बोलेरो ट्रेक्टर एवं कृषि यंत्र इनके पास है जो कि लोकायुक्त की जांच की जाएं तो कई कारनामों से पर्दा उठेगा। इसके पूर्व में इनके खिलाफ भमका सरपंच ने मोर्चा खोला था लेकिन इनके ऊपर कार्यवाही ना होने से इनके हौसले लगातार बुलंद हो गए। भमका सचिव राजकुमार पटैल के द्वारा ग्रामीणों को कहां जाता हैं कि आपको जहां शिक़ायत करना हों कर लो मैंने लक्ष्मी के दम पर सब अधिकारियों को खरीद लिया है ऐसा ग्रामीणों ने आरोप लगाया। पूर्व में झिन्ना पिपरिया में रहते हुए इनके द्वारा इसी तरह के कृत्य किए गए थे जिस पर इनको सन 2019 में इनको मुख्यकार्यपालन अधिकारी के द्वारा निलंबित कर दिया गया था। ग्राम पंचायत भवन की बैटरी आंगनवाड़ी का गेट व टीवी भी अपने घर ले जानें का आरोप ग्रामीणों का है। शिकायतकर्ता संदीप बैगा शिवकुमार ब्रजेश बैगा अहिल्या बाई रितेश रामजी बैगा सुरेंद्र बैगा हरछट बैगा आदि लोगो ने आरोप लगाया अब देखना होगा कि अधिकारी आखिर इनके ऊपर क्या कार्यवाही करते हैं।