
लोकेशन टीकमगढ़
जिला ब्यूरो
महेंद्र कुमार दुबे बॉबी
श्रावण के पहले सोमबार को कुंडेश्वर धाम में लगा आस्था का मेला
लोकेशन ! टीकमगढ़ मध्यप्रदे
टीकमगढ़ जिले के कुंडेश्वर धाम में लगा आस्था का मेला हजारो लोगो ने की पूजा अर्चना
Vo! 01 श्रावण मास के पहिले शोमवार को टीकमगढ़ जिले के विश्व प्रसिद्ध कुंडेश्वर धाम में हजारों भक्तों का लगा आस्था का मेला जिसमे सुबह 4 बजे से ही लोगो का मन्दिर आना हुआ सुरु ओर लोगो ने की पूजा अर्चना!
Vo! 02 कुंडेश्वर धाम में स्वम्भू शिवलिंग के दर्शनों मात्र से लोगो के कष्ट दूर होते है ! यह एक चमत्कारिक शिवलिंग है !श्रावण माह के शोमवार को जलाभिसेख ओर बिल्व पत्र चढ़ाने का बड़ा महत्व होता है ! जिसको लेकर सुबह से ही मन्दिर में हजारों भक्तों का तांता लगा हुआ है !जिसमे महिलाओ की संख्या ज्यादा दिखाई पड़ रही है !पूरे मन्दिर को दुल्हन की तरह सजाया गया और लोगो को पूजा पाठ ओर दर्शन करने के लिए मन्दिर प्रबंधन कि ओर से बेहतर व्यबस्थाये बनाई गई !जिसमें महिलाओ ओर पुरुषो के लिए अलग अलग गैलरी बनाई गई जिससे लोगो को कोई दिक्कत न हो ! !वही पुलिस प्रशासन द्वारा मन्दिर के बाहर पार्किंग व्यबस्थाये बनाई जिससे लोगो को दिक्कत न हो टीकमगढ़ ललितपुर मार्ग पर दोनों तरफ पार्किंग बनाकर लोगो को सुबिधाये दी गई है !