बरकट्ठा विधानसभा क्षेत्र के तुरुक्बाद में जेबीकेएसएस की बदलाव सह संकल्प सभा आयोजन हुआ

नरेश सोनी हजारीबाग संवाददाता

हजारीबाग:बरकट्ठा विधानसभा क्षेत्र के तुरुक्बाद में जेबीकेएसएस की बदलाव सह संकल्प सभा आयोजन हुआ।

चौबीस साल में सभी सरकार ने स्थानीय युवा को ठगाने का काम किया : JBKSS/JLKM का केंद्रीय अध्यक्ष टाइगर जयराम महतो ।

बरकट्ठा विधानसभा क्षेत्र के तुर्कबाद बाजार में दिनांक 23/07/2024 को JBKSS/JLKM का बदलाव सह संकल्प सभा का आयोजन किया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता महेंद्र प्रसाद ने किया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केंद्रीय अध्यक्ष टाइगर जयराम महतो ने अपने चिरपरिचित अंदाज में कहा कि झारखंड बने 24 साल बीत गया जितनी भी सरकारें बनी सभी ने यहां के मुलवासियों ठगा है किसी ने मुलवासियों के बारे में कभी कोई सोचा न ख्याल रखा।

झारखण्डी 1932 खतियान संघर्ष समित

राज्य के बाहर लोगों को रावडी कि तरह नौकरीयां बांटते रहे हैं राज्य के शिक्षित बेरोजगार युवक दर-दर भटक रहे हैं और दुसरे राज्य के लोग यहां नौकरी कर रहे हैं। जब बंगाल

बंगालियों का, महाराष्ट्र मराठियों का, बंगाल बंगालियों, बिहार बिहारियों का तो क्या झारखंड किसी के बाप का नही है। यहां के मूलवासियों को जागना होगा। वहीं

बरकट्टा विधानसभा में चाचा भतीजा के पॉलिटिक्स में लगे हुए है उन्हें हटना होगा यह सब नाय चलतौ वही झारखंड में 60/40 नाय चलतौ झारखंड में संघर्षों के दौर हमसबो ने सह रहा है हमारे लोगो को जबरन प्रशासन गाड़ी में भर रहा है 20 वर्ष बाद झारखंड में झारखंडी हक के लिए जेबीकेएसएस ने आंदोलन शुरू किया परिणाम आप सबो के हाथ मे है झारखंड को दोनों हाथों से लुटा जा रहा है सरकार की गलत नीतियों के कारण कोडरमा में अभ्रक उद्योग बंद है वही झारखंड में झारखंडी को जॉब नही मिल पा रहा है सभी वेकेंसियो मे दूसरे राज्यो के लोगो को मिल पा

रहा अभी पूरे झारखंड में धरना पर बैठे है सभी को सुविधा के जगह पीठ पर डंडा लग रहा है। केंद्रीय संगठन मंत्री महेंद्र प्रसाद ने कहा कि झारखंडी आज परेशान है नेता जी लोग मजा ले रहे है । कार्यक्रम में प्रवक्ता विजय सिंह, संजय कु मेहता गौतम कुमार, शेख शाहिद, रविशंकर यादव, उदय जी, राजेश रत्न, लखन कुमार महतो समेत सैकड़ों संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे ।

Leave a Comment