
नरेश सोनी हजारीबाग संवाददाता
अफसर शाही और भ्रष्टाचार के खिलाफ मुखिया संघ का अनिश्चित कालीन धरना तीसरे दिन भी जारी
धरना को संबोधित करते जिप अध्यक्ष उमेश प्रसाद मेहता,जिप सदस्य एवं धरना पर बैठे 19 पंचायत के मुखिया गण
हजारीबाग:इचाक प्रखंड सह अंचल में व्याप्त भ्रष्टाचार, अफसरों की मनमानी एवं मनरेगा में बीडीओ की दखल अंदाजी से तंग होकर प्रखंड के 19 पंचायत के मुखिया का प्रखंड मुख्यालय के समक्ष अनिश्चित कालीन धरना तीसरे दिन भी जारी रहा. धरना का समर्थन देने बुधवार को जिला परिषद अध्यक्ष उमेश प्रसाद मेहता धरना स्थल पहुंचे.उन्होंने कहा कि मुखिया संघ का आंदोलन की जानकारी उपायुक्त को दे दी गई है.जल्द हल निकलेगा. यदि उपायुक्त के द्वारा भी पहल नहीं किया जाता है तो आगे की आंदोलन मे साथ देने का भरोसा दिलाया. जिप सदस्य रेणु देवी ने कहा कि पंचायती राज व्यवस्था में अधिकारी के द्वारा मुखिया का अधिकार का हनन करना अनुचित है.भ्रष्टाचार खत्म होना चाहिए. कांग्रेस नेता दिगंबर कुमार ने कहा बीडीओ सीओ अपनी आचरण एवं कार्यशैली में सुधार नहीं करते है तो ग्रामीण विकास मंत्री से मिलकर इनकी शिकायत की जाएगी.आंदोलन की अध्यक्षता मुखिया संघ के प्रखंड अध्यक्ष सकेंद्र प्रसाद मेहता ने किया.मंच संचालन ओमप्रकाश मेहता ने किया.मुखिया संघ के संरक्षक अशोक कपरदार ने कहा कि इचाक बीडीओ संतोष कुमार एवं सीओ रामजी प्रसाद गुप्ता अपनी कार्यशैली में सुधार नहीं लाते हैं एवं कार्यालय कर्मियों पर लगाम नहीं कसते हैं इसका परिणाम बुरा होगा. धरना को जिला अध्यक्ष रंजीत कुमार मेहता, युवा नेता गौतम कुमार, दयानंद मेहता, मुखिया सुनीता देवी, उपाध्यक्ष काजल मेहता ने भी संबोधित किया. धरना में 19 पंचायत के मुखिया चोहन मेहता, मोदी मेहता ,उमेश प्रसाद ,निशु कुमारी, मीना देवी,संगीता देवी,काजल देवी ,अशोक राम, सिकंदर कुमार राम, मंजू देवी, सीता देवी, सिकंदर राम, किरण देवी,सुनीता देवी,नंदकिशोर मेहता, बीना मेहता,किरण मेहता , संगीता देवी,मुखिया प्रतिनिधि कुशलचंद मेहता, चंदन मेहता,राकेश कुमार, कुशलचंद मेहता, विजय राम समेत अन्य मौजूद थे.