तीन दिन की लगातार बारिश से वैनगंगा नदी उफान पर.
गोंदिया – गोंदिया जिल्हे के तिरोडा तालुका से बहने वाली और दो राज्य मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र को जोडणे वाली वैनगंगा
नदी तीन दिन के बारिश से उफान पर है,
तिरोडा तहसील के अंतर्गत आणे वाले डॅम, नदी,तालाब, और नहर भी भर भर कर बह रहे है वैनगंगा नदी अपने उफान पर है और ऐसे ही बारिश आती रही तो खतरे की लाईन को पर कर सकती है.
प्रवीण शेंडे
संवाददाता गोंदिया
मो. 9834486558