
लॉकडाउन के दौरान साहिबाबाद गांव में मार्केट का निरीक्षण करते लिंक रोड थाना प्रभारी रन सिंह एवं रेलवे रोड चौकी प्रभारी संजीव चौहान पुलिस बल के साथ लोगों को अ!पने घरों में रहने की नसीहत देते हुए माइक से अलाउंस करते हुए कि अपने अपने घरों में रहे मास्क लगाएं उचित दूरी बनाकर रखें भीड़ भाड़ जमा ना होने दें लॉक डाउन का पालन करें उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी इस दौरान थाना प्रभारी लिंक रोड रन सिंह ने कई लोगों के चालान काटे दही चौकी प्रभारी रेलवे रोड संजीव चौहान ने भी कई लोगों के बिना मास एवं दुकानदारों के भी चालान काटे गए और चेतावनी दी गई
अमरदीप कुमार गाजियाबाद
ब्यूरो चीफ