
ख़बर नरसिंहपुर धीरज विश्वकर्मा मध्यप्रदेश पुलिस जिला नरसिंहपुर
*पुलिस अधीक्षक श्री अमित कुमार के निर्देशन में नरसिंहपुर पुलिस को बड़ी सफलता, कृषि उपज मंडी गाडरवारा से मूँग चुराने वाले चोर गिरोह गिरफ्त में।*
पुलिस अधीक्षक श्री अमित कुमार के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री नागेन्द्र पटेरिया एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) गाडरवारा श्री रत्नेश मिश्रा के मार्गदर्शन में थाना गाडरवारा पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए कृषि उपज मंडी गाडरवारा से मूँग चुराने वाले चोर गिरोह को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।
प्रार्थी किसान.छोटेवीर पिता बालाराम विश्वकर्मा निवासी ग्राम कोठिया ने चोरों द्वारा बिक्री हेतु लाई गई 9 क्विंटल 80 किलोग्राम मूँग में से 1 क्विंटल 35 किलोग्राम मूँग चोरी होने के संबंध में रिपोर्ट लेख कराई थी । जिस पर थाना गाडरवारा में अपराध क्र.797/2024 धारा 303(2) बी.एन.एस. के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।
थाना क्षेत्र अंतर्गत कृषि उपज मंडी गाडरवारा में चोरी की घटनाओं एवं किसानों को हो रही परेशानी को मद्देनजर रखते हुये अज्ञात चोरों की गिरफ्तारी हेतु विशेष टीम गठित कर लगातार संदिग्ध व्यक्तियों की धरपकड़ एवं पूछताछ की गई । दौरान विवेचना के अपराध पंजीबद्ध होने के चंद घंटों में मुखबिर सूचना के आधार पर पुलिस टीम द्वारा कृषि उपज मंडी गाडरवारा से 05 संदेहीयान को घेराबंदी कर पकड़कर पूछताछ की गई ।
*नाम आरोपीगणः-*
1. राजेन्द्र पिता लल्लू प्रसाद जाटव निवासी ग्राम गरधा
2. शैलेन्द्र पिता नरवदी जाटव निवासी माता वार्ड गाडरवारा
3. फिरोज पता रघुनाथ जाटव निवासी माता वार्ड गाडरवारा
4. करण पिता गुड्डा जाटव निवासी ग्राम घूरपुर थाना डोंगरगाँव
5. अजय पिता प्रेमनारायण जाटव निवासी बोदरी का होना बताया ।
पाँचों संदेहीयान से पुलिस टीम द्वारा हिकमत अमली से तरतीबवार पूछताछ की गई । जिन्होंने दिनांक 26/07/2024 को कृषि उपज मंडी गाडरवारा से मूँग चोरी करना स्वीकार किये ।
*जप्तीः-*
आरोपीगण के मेमोरेंडम के आधार पर कृषि उपज मंडी के पीछे सूनसान जगह दीवार के किनारे गाडरवारा से चोरी गई करीबन 01 क्विंटल 35 किलोग्राम मूँग जप्त कर कब्जा पुलिस में लिया गया ।
*आरोपियों की गिरफ्तारी में विशेष योगदानः-* चोर गिरोह की गिरफ्तारी में निरीक्षक उमेश तिवारी थाना प्रभारी गाडरवारा के साथ सहायक उप निरीक्षक हरिशंकर बटके, वरिष्ठ आरक्षक कमलेश, वरिष्ठ आरक्षक चेतन एवं संपूर्ण कार्यवाही में प्रधान आरक्षक सत्येंद्र बागरी, वरिष्ठ आरक्षक राजेश बागरी, अखिलेश पटेल,आरक्षक देवेन्द्र सोनवंशी,आरक्षक रामसिंह,सैनिक रामप्रसाद की सराहनीय भूमिका रही।