हाय रे योगी जी का शासन
धौरहरा पावर हाउस के कर्मचारी कुंभ करणी घोर एसिडओ वा जेई निद्रा में सो रहे।
नहीं दे रहे लाइट।
मुख्यमंत्री के आदेशों को रखा ताख पर।
आए दिन लाइन खराब होने का बहाना बनाकर टाल दिया जाता है।
रोजाना बताया जाता कि महराज नगर के पास 11 हजार लाईन खराब हो गई है।
जब गरीब किसान मेंहनत मजदूरी कर शाम के वक्त अपने घर को आता है तो रात के अंधेरे में न तो हवा मिलती है और अंधेरे में खाना भी नहीं खा सकते।
यदि इसी तरह चलता रहा तो जिला अधिकारी महोदय के समक्ष उपस्थित होकर धरना प्रदर्शन किया जा सकता हैऔर सबसे बड़ी बात मिडिया वालो का फोन बिजली बिभाग के अधिकारी फोन नहीं उठाते
जिला रिपोर्टर योगेश कुमार गुप्ता