
लोकेशन= कटनी
इंडियन टीवी न्यूज़ से =शैलेंद्र तिवारी की रिपोर्ट
*नदी पर पाली सुदर्शन समाज इकाई 1 का बड़ी धूमधाम से चुनाव हुआ संपन्न*
जिला -कटनी नदी पार पाली सुदर्शन समाज इकाई 1के द्वारा बड़े ही धूमधाम ढोल नगाड़ों के साथ उत्साहवर्धक रूप से पूर्ण शांति मय माहौल में चुनाव संपन्न कराया गया इसके विजेता घनश्याम मोगरे रहे जो की अध्यक्ष पद के लिए चुना गया जिसमें तीन सदस्यों ने इस चुनाव मैदान मेंआमने- सामने दावेदार थे। जिसके 62 सदस्यों की टीम में चुनाव हुआ जिसमें घनश्याम मोगरे को सबसे ज्यादा 37वोटो से विजय घोषित किया गया
एवं सर्वसम्मति से चुनाव पर्यवेक्षक के रूप में ओमप्रकाश सेक्सेल शारदा कुंडे गणेश कुंडे एवं उमेश सोनखरे के द्वारा चुनाव को पूर्ण शांति से संपन्न कराया गया अंत में जब घनश्याम मोगरे जी से अध्यक्ष बनने की बधाई दी गई तो उनसे जानकारी लिया गया तो उन्होंने कहा मैं अपने समाज के प्रति कर्तव्य निष्ठा निभाऊंगा किए गए वादे को निभाऊंगा एवं समाज के मान सम्मान के गौरव का मान रखूंगा अंत में सभी सदस्यों ने एक दूसरे को गले मिलकर बधाइयां एवं जय पाली सुदर्शन समाज के जयकारों के साथ इस सभा को समाप्त किया गया।।