*नर्मदापुरम में PWD इंजीनियर 10 लाख रुपए की रिश्वत लेते घर में रंगे हाथों पकड़ाया,नर्मदापुरम में छापामार कार्रवाई से मचा हड़कंप-*
*नर्मदापुरम से राजेंद्र धाकड़ की रिपोर्ट-*
नर्मदापुरम में पदस्थ लोक निर्माण विभाग के अधीक्षण यंत्री आरसी तिरोले को उनके सरकारी आवास से आज शाम को लोकायुक्त टीम भोपाल द्वारा ठेकेदार की शिकायत पर 10 लाख की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया है, अत्यधिक परेशान और मजबूर होकर बैतूल के एक ठेकेदार ने लोकायुक्त की शरण लेकर पूरे रिश्वत के खेल का खुलासा करते हुए अधिकारी का चेहरा बेनकाब कर दिया। लोकायुक्त की छापामार कार्रवाई के बाद अब विभाग में खासा हड़कंप मच गया है।
