दावते इस्लामी कर रही है कोरोना योद्धा के रूप में काम ऐसे वक्त में जब अपने भी करीब नहीं आ रहे हैं तो दावते इस्लामी कर रही है कफन दफन का इंतजाम

दावते इस्लामी कर रही है कोरोना योद्धा के रूप में काम ऐसे वक्त में जब अपने भी करीब नहीं आ रहे हैं तो दावते इस्लामी कर रही है कफन दफन का इंतजाम
उन्होंने बताया कि दावते इस्लामी ने हमेशा मुश्किल घड़ी में लोगों की खिदमत की है
और आगे भी करती रहेगी । अभी हमारे प्यारे वतन हिंदुस्तान में कोरोना की वबा चल रही है जिससे सभी परेशान हैं
और हर तरफ इस कोरोना बीमारी की दहशत महसूस की जा सकती है ऐसे परेशान हालात में भी दावते इस्लामी ने इंसानियत की खिदमत के अपने मिशन पर अमल करते हुए कोरोना वायरस के कारण मुस्लिम समाज में जिन लोगों की मौत हो गई है उनके कफन दफन करने की जिम्मेदारी ली है

इसके तहत दरगाह बाबा जंगलिशाह पर कोविड रिलीफ सेंटर भी स्थापित किया गया है जहां प्रशासन की गाइड लाइन के अनुसार मुस्लिम मृतको को कफन दफन की व्यवस्था की जा रही है
दावते इस्लामी के कोविड रिलीफ़ सेंटर पर जरूरतमंद परिजनों को मुफ्त कफन और पीपीई किट वगैरा की भी व्यवस्था की जा रही है

दावते इस्लामी हिन्द एक संस्था है जो सामाजिक कार्य करती है जिसका मकसद समाज में फैली बुराइयों को दूर करना है

दावते इस्लामी के जिम्मेदार ने बताया कि कोरोना वायरस खत्म हो जाए इसके लिए दावते इस्लामी की तरफ से खुसुसी दुआएं भी की जा रही है

कोटा से शहबाज अहमद की रिपोर्ट

Leave a Comment