भवन निर्माण के दौरान मंगलवार को पेडा टूटने से एक श्रमिक की मौत, दो घायल

भवन निर्माण के दौरान मंगलवार को पेडा टूटने से एक श्रमिक की मौत, दो घायल।

दौसा। इंडियन टीवी न्यूज (दीपक शर्मा बामनवास) आगरा रोड पर करणी नगर में भवन निर्माण के दौरान मंगलवार को पेडा टूटने से एक श्रमिक की मौत हो गई। हादसे में दो श्रमिक घायल हो गए। हादसे के बाद लोगों ने तीनों को जिला अस्पताल पहुंचाया इनमें राधेश्याम धोबी निवासी आलूदा की मौत हो गई। मदनलाल निवासी मालावास व भागचंद सैनी निवासी भांडारेज घायल हो गए। जिनका उपचार किया गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मदनलाल प्लास्टर का काम कर रहा था। अचानक पेड़ टूट गया। सूचना मिलने पर मृतक के परिजन व ग्रामीण अस्पताल पहुंच गए। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो गया। ग्रामीणों ने मृतक को मुआवजा देने की मांग की तथा शव लेने से इनकार कर दिया। स्थिति बिगड़ती देख डीएसपी रवि शर्मा और कोतवाल हीरालाल सैनी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने लोगों से समझाइश की।

Leave a Comment