पुलिस अधीक्षक श्री अमित कुमार के निर्देशन में चलाए जा रहे ‘‘आपरेशन प्रहार’’

ख़बर नरसिंहपुर 

धीरज विश्वकर्मा 

मध्यप्रदेश पुलिस जिला नरसिंहपुर

दिनांक 30.07.2024

*पुलिस अधीक्षक श्री अमित कुमार के निर्देशन में चलाए जा रहे ‘‘आपरेशन प्रहार’’ के तहत नरसिंहपुर पुलिस की नशे के विरूद्ध कार्यवाही लगातार जारी, अवैध मादक पदार्थ 22 ग्राम स्मैक सहित करीबन 3 लाख रूपये कीमती मशरूका जप्त, दो आरोपी गिरफ्त में।*

पुलिस अधीक्षक, नरसिंहपुर श्री अमित कुमार के निर्देशन में चलाए जा रहे ‘‘आपरेशन प्रहार’’ के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरसिंहपुर श्री नागेन्द्र पटेरिया एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) गाडरवारा श्री रत्नेश मिश्रा के मार्गदर्शन में एवं थाना प्रभारी गाडरवारा उमेश तिवारी के साथ गाडरवारा पुलिस की टीम द्वारा अवैध मादक पदार्थ स्मैक सहित दो आरोपीगण को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है ।

*घटनाक्रमः-* उल्लेखनीय है कि पुलिस अधीक्षक नरसिंहपुर के द्वारा जिले में मादक पदार्थों के अवैध कारोबार में लिप्त अपराधियों की धरपकड़ के लिये ऑपरेशन प्रहार चलाया जा रहा है । इसी तारतम्य में थाना गाडरवारा पुलिस ने दिनांक 29/07/2024 को थाना गाडरवारा की पुलिस टीम विवेचना हेतु सालीचौका तरफ जाते समय फटाका बाजार वाला शेड सब्जी मंडी गाडरवारा में दो व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में दिखाई दिये, जो पुलिस को देखकर दोनों मोटरसाईकल से भागने का प्रयास करने लगे । संदेह के आधार पर घेराबंदी कर पुलिस टीम द्वारा दोनों संदेहियान पकड़ा गया । जिन्होंने पूछताछ पर अपना नाम

1. बंटी उर्फ नीलेश पिता गोपाल प्रसाद सोनी उम्र 26 वर्ष निवासी शास्त्री वार्ड गाडरवारा

2. धनराज पिता गुमान सिंह प्रजापति उम्र 37 वर्ष निवासी शास्त्री वार्ड गाडरवारा का होना बताया ।

*जप्तीः-* समक्ष गवाहान विधिवत तलाशी लेने पर आरोपीगण के कब्जे से 22 ग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक,घटना में प्रयुक्त प्लेटीना मोटरसाईकल,तीन मोबाईल एवं नगदी कुल कीमती करीबन 3 लाख रूपये जप्त की गई ।

*गिरफ्तारी:-* दोनों आरोपीगण से अवैध मादक पदार्थ की समक्ष गवाहान जप्ती की जाकर दोनों आरोपीगण को मौके पर ही विधिवत गिरफ्तार कर अवैध मादक पदार्थ के स्त्रोत के संबंध में पूछताछ की गई । दोनों आरोपीगणों ने घन्शू प्रजापति के साथ मिलकर उक्त मादक पदार्थ स्मैक घाटोली जिला झालावाड़ राजस्थान से लाना बताया । दोनों आरोपीगण को ज्यूडीशियल रिमांड पर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।

*आरोपीगण की गिरफ्तारी एवं जप्ती कार्यवाही करने में रही इनकी मुख्य भूमिका:-* एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत की गई उक्त कार्यवाही में चौकी प्रभारी सालीचौका उप निरीक्षक अभिषेक पटैल,प्रधान आरक्षक भास्कर पटेल,वरिष्ठ आरक्षक राजेश बागरी विशेष योगदान रहा एवं संपूर्ण कार्यवाही में उप निरीक्षक अनिल अजमेरिया, सहायक उप निरीक्षक मोहन पवार, प्रधान आरक्षक संदीप रघुवंशी, परमानंद, वरिष्ठ आरक्षक चेतन,कमलेश, आरक्षक बालकृष्ण रघुवंशी, दिनेश पटैल, ऐश्वर्य वेंकट, हरिशंकर, शिवम् गुर्जर, अक्षय श्रीवास्तव, धारा सिंह, नीरज डेहरिया, नितिन कुशवाहा, राकेश, महिला आरक्षक कुमुद पाठक, नेहा पटैल की सराहनीय भूमिका रही ।

Leave a Comment