
खबर नरसिंहपुर
धीरज विश्वकर्मा
मो – 9111399908
पेड़ गिरने से हुआ बड़ा हादसा चोरों ने उठाया मौके का फायदा।
नरसिंहपुर के नया बस स्टैंड के सामने कल रात 11:00 बजे की घटना । रात्रि में आचनक पेड़ के गिरने से हुआ मुख्य रोड़ जाम लोगो में हुआ डर का माहोल । रात्रि 11:00 बजे बस स्टैंड के सामने लगी कपड़े की दुकानों पर पेड़ टूटकर गिर गया । जिससे दुकानदारों को बहुत नुकसान हुआ है । पेड़ गिरने की सूचना जैसे ही दुकान दरों को मिली वह तुरंत ही अपनी दुकानों पर पहुंचे और उन्होंने देखा की पूरी दुकान तहस नहस हो गई है। जिसमे यशवंत चौधरी की दुकान में चोरों ने मौके का फायदा उठाते हुए उसकी दुकान में चोरी की। यशवंत चौधरी जिसकी दुकान नरसिंहपुर के स्टेशन मुख्य मार्ग बस स्टैंड के सामने लगाता है। यशवंत की दुकान में कपड़े, बेल्ट, चस्मा, पर्स,बैग, आदि सामान को बेचता था । यशवंत ने बताया कि मेरी दुकान में 6000 रूपे का मॉल रखा हुआ था । जो की इस घटना के दौरान चोरी हो गया है । घटना की जानकारी यशवंत चौधरी को 11:30 बजे मिली जब उन्होंने दुकान पर जाकर देखा तो दुकान का मॉल चोरों द्वारा ले गया था । जिसके पश्चात यशवंत चौधरी ने तुरंत सूचना नगर पालिका अध्यक्ष नीरज महाराज को फोन लगाकर दी । नीरज महाराज ने तुरंत घटना पर पहुंचकर जेसीबी मशीन को बुलवाकर पेड़ को रहते से अलग करवाया । जिसके पश्चात मुख्य मार्ग पुनः प्रारंभ हुआ । इस घटना से दुकानदारों की दुकानों में जो चोरी हुई है उससे वह बहुत परेशान है। अब देखना यह है कि क्या दुकानदारों को इस घटना का क्या निर्णय करेगी नगर पालिका अध्यक्ष।