रात के अँधेरे मे शासन को राजस्व का लग रहा लाखो का चुना
रिपोर्टर विनोद मीणा
मामला मंदसौर ग्राम पंचायत सेमली का है सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार रात के अँधेरे मे jsb से उद पुरा रोड पर तालाब खुदाई से लेकर मगरे खुदाई का काम जोरों पर सूत्रों की माने तो मनरेगा के अंतर्गत होने वाले काम रात के अँधेरे मे पंचायत सचिव सरपंच उप सरपंच मिलकर रातो के अंधेरों मे करने मे लगे है, वह दिन के उजाले मे पंचायत मे सेकड़ो मजदूरो का खाका तैयार कर शासन को चुना लगाया जा रहा है, मगरो पर jcb से मलवा खोद आसपास गांवो मे बेचा जा रहा है, पंचायत कर्मियों द्वारा शासन को राजस्व का नुकसान कर अपनी जेबे भरी जा रही है,