
लोकेशन टीकमगढ़
जिला ब्यूरो
महेंद्र कुमार दुबे बॉबी
*जतारा पुलिस की अवैध बालू उत्खनन पर कार्यवाही ,3 ट्रेक्टर जप्त
,ग्राम थर में उर नदी से पकड़े ट्रेक्टर
पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ रोहित काशवानी द्वारा जिले के सभी थाना/चौकी प्रभारियों को अवैध उत्खनन पर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया । पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ सीताराम एवं एसडीओपी टीकमगढ़ अभिषेक गौतम के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी जतारा निरीक्षक अरविंद सिंह दाँगी की टीम ने सुबह सुबह ग्राम थर में छापामार कार्यवाही कर उर नदी से अवैध रूप से बालू का उत्खनन कर अवैध रूप से परिवहन करने वाले 3 ट्रेक्टर को जप्त किय ट्रेक्टर के चालकों के विरुद्ध धारा 303(2) भारतीय न्याय अधिनियम के तहत अलग अलग अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिये
* कार्यवाही में सराहनीय भूमिका* निरी. अरविंद सिंह दाँगी ,उप निरी एन एस ठाकुर ,प्र आर शिवसरण त्रिपाठी ,सतेंद्र सिंह ,प्र आर चालक पुष्पेन्द्र शर्मा ,आर मनोज सविता ,राघवेंद्र सिंह ,आर संजीत ,जितेंद्र का सराहनीय योगदान रहा।