डेंगू के संचरण पर प्रभावी नियंत्रण हेतु डीएम का निर्देश।
प्रदीप कुमार दुबे ब्यूरो चीफ प्रयागराज
प्रयागराज जिलाधिकारी श्री मान नवनीत सिंह चहल ने जिले में संचालित सभी विद्यालयों को निर्देशित किया की सभी विद्यालय यह सुनिश्चित करें कि उनके विद्यालय परिसर में डेंगू के संचरण पर प्रभावी नियंत्रण हेतु सभी आवश्यक कदम उठाए जाएं हैं।
जिलाधिकारी ने निर्देशित किया की सभी कक्षाओं में डेंगू मक्षर रोधी उपकरण जैसे कि आल आउट आदि लगाएं जाएं। साथ ही साथ खिड़कियों में जाली अवश्य हो और विद्यालय परिसर में जल जमाव की समस्या न हो। साथ ही साथ विद्यालय के समस्त स्टाफ व विद्यार्थी पूरी आस्तीन के कपड़े व मोजे इत्यादि पहन कर ही विद्यालय आएं।।
डेंगू के संचरण पर प्रभावी नियंत्रण हेतु डीएम का निर्देश
