एस आर प्रोडक्शन द्वारा द्वारा द क्राउन सेरेमनी समारोह 2025 का भव्य आयोजन
राजधानी जयपुर के न्यू सांगानेर रोड स्थित लक्ष्मी निवास दी काफिला लॉन्ज के सभागार में एस आर प्रोडक्शन द्वारा महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में सक्रिय योगदान देने वाली ख्यातिलब्ध विभूतियों को द क्राउन सेरेमनी समारोह 2025 का भव्य आयोजन हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि सिविल विधायक व वरिष्ठ पत्रकार गोपाल शर्मा व अंतराष्ट्रीय मानवाधिकार सामाजिक न्याय संगठन। राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष ब्रजेश पाठक रहे। जिन्होंने दीप प्रजलन कर कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की।
कार्यक्रम आयोजक व एस आर प्रोडक्शन संस्थापक और चेयर पर्सन शिम्पी रंधावा ने बताया कि आयोजित कार्यक्रम में 51 ख्यातिलब्ध विभूतियों को द क्राउन अवॉर्ड सम्मानपत्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
शिम्पी ने बताया इस कार्यक्रम के माध्यम से हम समाज की प्रतिभाशाली महिलाओं को एक खास मंच देना चाहते हैं। ताकि महिलाएं आगे बढ़कर अपना और अपने परिवार का नाम रोशन कर सके और खुद सेल्फ डिफेंश होकर अपने सपनों को पूरा कर सके।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि जितेंद्र भारद्वाज, यशवंत तंवर विजेंद्र सिंह रणजीत रणजीत तंवर गजेन्द्र लूनीवाल और राजेंद्र सैनी रहे। कार्यक्रम का मैनेजमेंट आई बी सी सी हीलिंग एंड कुलवंत सिंह शेखावत द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में टीना शर्मा, कुलदीप कौर सहित एस आर प्रोडक्शन टीम का सहयोग रहा।
जयपुर से ब्रजेश पाठक की रिर्पोट