ओडिशा, केन्दुझर (02/08/2024) जिला मुख्य चिकित्सालय में 10 किग्रा ट्यूमर का सफल ऑपरेशन, भरोसा परिवार ने दिया भरोसा ।
परिवार बांसपाल ब्लॉक कंजीपानी के अनुसूचित जनजाति जुआंग समुदाय की 18 वर्षीय बालिका शांतिलता जुआंग पिता – सम्बारिया जुआंग के एक वर्ष पूर्व पेट धीरे-धीरे फुलने लगा था। सचेतनता की कमी से घर के लोग गर्भवती होने की आशंका को लेकर लोकलज्जा के भय से डॉक्टरखाना जाने के बजाय घर में छुपा कर रखा। अग्रणी स्वैच्छिक संगठन भरोसा परिवार के माध्यम से सचेत किया गया और रोगी को केन्दुझर जिला मुख्य चिकित्सालय के स्त्री और प्रसूति विभाग में 26 जुलाई को भर्ती कराया गया। विभिन्न परीक्षणों के बाद रोगी को आज स्त्री और प्रसूति विभाग के मुख्य प्रोफेसर डॉ श्री सुरेंद्रनाथ सोरेन के प्रत्यक्ष तात्वावधान में डॉ मधुस्मिता साहू, डॉ कुलदीप सेठी, डॉ अभय, निश्चेतक डॉ प्रीति, सेविका अवन्ति महांत, बसंती सोरेन, प्रीतिरेश मल्लिक, बंदिता लेंका, सोरज महांत (फार्मासिस्ट), पुष्पलता कारूआ और विद्युत बारीक की सहायता से स्त्री और प्रसूति विभाग के ऑपरेशन थिएटर में सफल ऑपरेशन किया गया। ट्यूमर का वजन लगभग 10 किग्रा से अधिक था। ऑपरेशन के बाद रोगी पूरी तरह से स्वस्थ हो गया है। केन्दुझर मेडिकल में यह सबसे बड़ा ट्यूमर ऑपरेशन होने की जानकारी डॉ सोरेन ने दी। इसके पहले डॉ गिरीश राउत के तात्वावधान में रोगी उषारानी बारीक के पास 8 किग्रा ट्यूमर का सफल ऑपरेशन हुआ था। विभिन्न समयों पर केन्दुझर में बड़े ट्यूमर ऑपरेशन के लिए मना करने के बावजूद भरोसा परिवार के अनुरोध क्रमे सफल ऑपरेशन करने वाले मुख्य प्रोफेसर डॉ सोरेन और टीम को अध्यक्ष लम्बोदर महांत तथा रोगी के परिवारजनों ने धन्यवाद ज्ञापित किया ।
सम्वाददाता: ब्यूरो चीफ पुरुषोत्तम पात्र, केन्दुझर (ओडिशा)