
मुख्यमंत्री मइयां सम्मान योजना के तहत महिलाओं को हर साल 12 हजार रुपये मिलेंगे।
मुख्यमंत्री मइयां सम्मान योजना के तहत महिलाओं को हर साल 12 हजार रुपये मिलेंगे। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो रही है। 3 से 10 अगस्त, 2024 तक आवेदन ऑनलाइन भरे जायेंगे। इस योजना के लाभ के लिए कुछ दस्तावेज जैसे आधार कार्ड, राशन कार्ड और बैंक खाता विवरण आवश्यक होंगे।
आंगनवाड़ी सेविका ओरिजिनल फॉर्म भर के देंगी।
फोटोकॉपी फॉर्म नहीं चलेगा।
मुख्यमंत्री मइयां योजना दस्तावेज…
[1] आधार कार्ड
[2] वोटर कार्ड
[3] राशन कार्ड
[4] बैंक पासबुक (आधर seeding वाला)
[5]पासपोर्ट size फोटो
[6] मोबाइल नंबर ( साथ में मोबाइल लाना अनिवार्य है)
नोट किसी प्रकार के बिचौलियों के झांसे में नहीं आना है। अगर कोई पैसे की मांग करता है तो प्रूफ के साथ नीचे दिए नंबर पर संपर्क करें उस पर कार्रवाई होगी।फॉर्म भरकर पंचायत सचिवालय डाढा़ मे आना है, V L E के द्वारा फ्री ऑफ़ कॉस्ट Online होना है।
धन्यवाद 🙏
सुनीता देवी, मुखिया
ग्राम पंचायत – डाढा़ संपर्क सूत्र* – 9631685985