
पत्नी की गला रेत कर हत्या पति ने लगाया फांसी।
मछरेहटा /सीतापुर थाना क्षेत्र मछरेहटा के ग्राम कैमा राजा गांव अंतर्गत देर रात परिवार से ही मांगलिक कार्यक्रम करके लौटी पत्नी पम्मी यादव की पति महेंद्र प्रताप सिंह के द्वारा घर के बरामदे में गला रेत कर हत्या कर दी गयी ।वहीँ पत्नी की हत्या के बाद पति महेंद्र यादव ने भी अंदर पक्के कमरे में पंखे के हूक में नायलॉन की रस्सी में फांसी लगाकर आत्म हत्या कर ली ।मामला थाना क्षेत्र मछरेहटा के ग्राम कैमा मजरा राजा गॉव का है ।
विदित हो कि राजगाव के ग्राम कैमा के मृतक महेंद्र प्रताप सिंह 28 पुत्र बड़कऊ यादव की शादी ग्राम सुरेश पुर मौहारी थाना मानपुर से अमर सिंह की पुत्री पम्मी यादव से वर्ष 2017 में हुई थी ।अभी कोई सन्तान नही थी ।आज रात्रि परिवार में ही एक बरीक्षा थी जिसमे पम्मी गई हुई थी ।मृतक के पिता के अनुसार की वो देर रात बरीक्षा के कार्यक्रम से वापस लौटी थी ।जबकि महेंद्र की पत्नी 5 मई को ही अपने पिता अमर सिंह के साथ मायके से ससुराल आयी थी ।पिता भी उस दिन यही रुक गए थे ।पिता अपनी पुत्री को 6 मई को प्रातः वापस मायके ले जाना चाहते थे।
लेकिन यहाँ पर घर मे मांगलिक कार्यक्रम होने के कारण लड़की को नही भेज गया ।जिसमें पिता वापस अपने घर चले गए ।कमरे में बिस्तर व सामान आदि बिखरा हुआ पड़ा था ।कमरे के बाहर बरामदे में टूटी चूड़ियां खून व खून से सनी दिवाले ये साफ गवाही दे रहे थे कि उसकी किस बेरहमी से हत्या की गई वही दूसरी तरफ बेड रूम के बगल वाले कमरे में जो काफी छोटा है जिसमे एक तरफ बड़ा बॉक्स व दूसरी तरफ बर्तन आदि रखे हुए थे पंखे के हुक से नायलॉन की लंबी रस्सी लटक रही थी ।थाना अध्यक्ष मछरेहटा राजकुमार व क्षेत्राधिकारी मिश्रिख एम पी सिंह एडिशनल एस पी दक्षिणी कोतवाल मिश्रिख मनोज कुमार सिंह मै फ़ोर्स मौके पर पहुंचे जहाँ पर मृतक महेंद्र प्रताप सिंह को घर वालो ने फंदे से उतार कर जमीन पर लेटाया था।पुलिस द्वारा दोनों का पंचनामा कर शवों को सील कर जिला मुख्यालय पर शव विच्छेदन हेतु भेज दिया गया ।वही लड़की के मायके वाले मौके पर मौजूद थे और वो मृतका के साथ ही पोस्टमार्टम हाउस चले गए ।पुलिस अन्य जांच कार्य मे लगी हुई है थानाध्यक्ष मछरेहटा ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के पश्चात और यदि कोई तहरीर मिलती है तो उस आधार पर कार्यवाही की जाएगी ।
अनुराग दीक्षित इंडियन टीवी चैनल न्यूज़ ब्यूरो चीफ सीतापुर