Follow Us

क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु अभियुक्तों की धड़ाधड़ गिरफ्तारिया

*सहारनपुर*/
क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु अभियुक्तों की धड़ाधड़ गिरफ्तारिया करने वाले एवम वांछित/वारंटियों को जेल की सलाखें दिखाने वाले थाना जनकपुरी प्रभारी प्रमोद कुमार सिंह के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक एवम टीपी नगर चौकी प्रभारी विवेक वैधवान‌‌, उपनिरीक्षक आशीष कुमार ने अपने सहयोगी दल हेड कांस्टेबल राजेन्द्र कुमार एवम हरेंद्र कुमार के सहयोग से एक बार फिर क्षेत्र की शांति व्यवस्था में खलल डालने वाले तीन शातिर अभियुक्तो का शांतिभंग में किया चालान।आपको बता दें,कि अंकुर पुत्र प्रदीप कुमार निवासी राजू पतंग वाले के सामने पुरानी चुंगी कोतवाली नगर,सन्नी पुत्र नरेंद्र निवासी राधा विहार,नुमाइश केम्प कोतवाली नगर एवम नूर मोहम्मद पुत्र वाकत अली निवासी दाबकी जुनारदार थाना कोतवाली देहात एक बड़ा विवाद कर शांति व्यवस्था में खलल डालने का प्रयास कर रहे थे,जिन्हें थाना जनकपुरी पुलिस ने समझाने बुझाने का प्रयास भी किया,जब वह नहीं माने सभी का शांतिभंग में चालान कर दिया।आपको बता दें,कि इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार सिंह नहीं चाहते,कि कोई भी उनके क्षेत्र में आकर दंगा फसाद कर रिपोर्ट रमेश सैनी सहारनपुर

Leave a Comment