Follow Us

ठग गिरोह के 02 सक्रिय सदस्यो को पन्ना पुलिस ने किया गिरफ्तार

ठग गिरोह के 02 सक्रिय सदस्यो को पन्ना पुलिस ने किया गिरफ्तार
ईंट, सीमेन्ट, गिट्टी एवं रेत सस्ते दामो में उपलब्ध करवाने का लालच देकर लोगो से साथ करते थे ठगी

पुलिस अधीक्षक पन्ना श्री साई कृष्णा एस थोटा के निर्देशानुसार थाना प्रभारी देवेन्द्रनगर के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा पुलिस सायबर सेल टीम की मदद से ठगी करने वाले 02 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है ।

अलग-अलग फरियादियों द्वारा पुलिस अधीक्षक पन्ना के समक्ष उपस्थित होकर आवेदन पत्र दिया गया जिसमें उनके द्वारा बताया गया कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा फोन लगाकर सस्ते दामो में ईट, गिट्टी, रेत एवं सीमेन्ट उपलब्ध करवाने का लालच देकर हम लोगो के साथ ठगी कर ली गई है । मामले को पुलिस अधीक्षक पन्ना श्री साई कृष्णा एस. थोटा द्वारा गंभीरता से लेते हुये जाँच उपरान्त अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध थाना देवेन्द्रनगर मे अपराध क्र. 381/24 धारा 420 ता0हि0 एवं थाना गुनौर में अपराध क्रमांक 226/24 धारा 420 ता0हि0 का पंजीबद्ध करवाये गये । मामले में पुलिस अधीक्षक पन्ना के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पन्ना श्रीमती आरती सिंह व अनु. अधि. पुलिस पन्ना श्री एस. पी. सिंह बघेल के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी देवेन्द्रनगर के नेतृत्व में एक पुलिस टीम का गठन किया गया । पुलिस अधीक्षक पन्ना के आदेशानुसार पुलिस सायबर सेल टीम पन्ना द्वारा गठित टीम के साथ मिलकर मामले के अज्ञात आरोपियों के संबंध में जानकारी एकत्रित करके थाना प्रभारी देवेन्द्रनगर के साथ साझा की गई । पुलिस सायबर सेल टीम पन्ना से मिली जानकारी एवं मुखबिर सूचना के आधार पर पुलिस टीम द्वारा मामले में 02 संदेही व्यक्तियों को पुलिस अभिरक्षा में लेकर नाम पता पूँछे गये । पुलिस टीम द्वारा घटना के संबंध में कड़ाई से पूँछताछ किये जाने पर दोनो संदेहियों द्वारा बताया गया कि हम लोगो ने अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर थाना देवेन्द्रनगर एवं थाना गुनौर क्षेत्र में 02 अलग-अलग व्यक्तियों को फोन लगाकर सस्ते दामो में ईट, गिट्टी, रेत एवं सीमेन्ट उपलब्ध करवाने का लालच देकर ठगी की वारदात को अंजाम दिया था । पुलिस टीम द्वारा आरोपियों के बताये अनुसार आरोपियों के कब्जे से कुल 54 हजार रूपये नगद एवं घटना में प्रयुक्त एक मोबाइल कीमती करीब 12 हजार रूपये सहित कुल मशरूका 66 हजार रूपये का जप्त किया जाकर दोनो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है । मामले में एक आरोपी फरार है जिसे जल्द ही गिरफ्तार किया जावेगा । आरोपियो के द्वारा म.प्र. के विभन्न जिलो में इसी प्रकार की घटनाओं को अंजाम दिया गया है । पूँछताछ पर अन्य जिलो के प्रकरणों में खुलासा होने की प्रबल संभावना है । मामले में विवेचना जारी है ।
आपराधिक रिकार्ड- थाना देवेन्द्रनगर मे अपराध क्र. 381/24 धारा 420 ता0हि0, थाना गुनौर में अपराध क्रमांक 226/24 धारा 420 ता0हि0, थाना कोहेफिजा जिला भोपाल मे अपराध क्रमांक 123/24 धारा 420, 467 ता0हि0
जप्त मशरूका – पुलिस टीम द्वारा मामले में आरोपी राहुल भारती के कब्जे से 26 हजार एवं आरोपी राजकुमार उर्फ राजू होटले के कब्जे से 28 हजार रूपये एवं घटना में प्रयुक्त एक मोबाइल कीमती करीब 12 हजार रूपये कुल मशरूका कीमती करीब 66 हजार रूपये का जप्त किया गया है ।

तरीका-ए-वारदात – म.प्र. के कई जिलो में घूम-घूमकर सीमेन्ट, सरिया, गिट्टी एवं रेता बेचने वाले दुकानदारो की दुकान में लिखे नाम एवं मोबाइल नम्बर ले लेते थे । फिर वहाँ के आसपास के मकान निर्माण करवाने वाले ठेकेदारो के नाम एवं मोबाइल नम्बर पता करके उन्हे फोन लगाकर सस्ते दामो में ईट, गिट्टी, रेत एवं सीमेन्ट उपलब्ध करवाने का लालच देकर निर्माण हेतु चाहे गये माल का ऑर्डर पास की दुकान में दे देते थे । जैसे ही मालवाहक वाहन बताये गये पते पर पहुँचकर हम लोगो से संपर्क करता है । वैसे ही हम लोग मकान निर्माण करवाने वाले ठेकेदारो से संपर्क करके पैसा अपने खातो में डलवा लेते हैं ।

सराहनीय योगदान – उक्त संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी देवेन्द्रनगर निरीक्षक रामहर्ष सोनकर, सउनि आर.पी. नामदेव, सउनि अशोक गौतम, प्र.आर. धीरेन्द्र सिंह, आदित्य कुशवाहा, रामकरण प्रजापति, आर. संजय बघेल, दिलीप शर्मा ।
पुलिस सायबर सेल टीम पन्ना से प्रभारी उनि अनिल सिंह राजपूत, प्र.आर. राहुल सिंह बघेल, आशीष अवस्थी, आर. धर्मेन्द्र सिंह राजावत, राहुल पाण्डेय एवं नितिन नवराज सिंह का सराहनीय योगदान रहा ।
पुलिस अधीक्षक पन्ना द्वारा उपरोक्त पुलिस टीम को पुरुस्कृत किये जाने की घोषणा की गई है ।

Leave a Comment