साईंखेड़ा में शिक्षको का 5 दिवाशिय प्रशिक्षण प्रारंभ

खबर नरसिंहपुर
धीरज विश्वकर्मा
मो – 9111399908

साईंखेड़ा में शिक्षको का 5 दिवाशिय प्रशिक्षण प्रारंभ ।

नरसिंहपुर जिले की गाडरवारा तहशील अंतर्गत आने वाले राज्य शिक्षा केंद्र के निर्देशों के अनुसार साईंखेड़ा के सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में कक्षा पहली एवं दूसरी पढ़ाने वाले शिक्षकों का पांच दिवसीय एफएलएन रिफ्रेशर प्रशिक्षण सोमवार से प्रारंभ हुआ। इस प्रशिक्षण में अनेक शिक्षको सहित 6 डीआरजी अपनी सहभागिता दे रहे हैं। इस एफएलएन रिफ्रेशर प्रशिक्षण में हिंदी विषय हेतु देवेंद्र बसेडिया, रामगोपाल श्रीवास, गणित हेतु सुनील श्रीवास, हरिगोविंद पटैल तथा विषय अंग्रेजी के लिए सुरेश श्रीवास, राघवेंद्र चौधरी को प्रशिक्षक नियुक्त किया गया है। इस प्रशिक्षण में बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान संबंधी प्रभावी शिक्षण प्रक्रिया, शैक्षणिक प्राथमिकताएं उनका आधार, दैनिक साक्षरता कालखंड, प्रभावी शिक्षण योजना, वार्षिक एक्शन प्लान, शिक्षण सामग्री प्रक्रियाओं में बदलाव, आवधिक आकलन के सप्ताह की शिक्षण योजना, ट्रैकर तथा विभिन्न केस स्टडी इत्यादि अंशो से प्रशिक्षार्णियों को परिचित कराया जाएगा। प्रशिक्षण के उदघाटन सत्र में बीआरसी संदीप स्थापक ने कहा कि ये प्रशिक्षण सभी के लिए बेहद जरूरी है। सभी शिक्षक प्रशिक्षण में समय पर उपस्थित रहकर एफएलएन पर अपनी समझ को विकसित करें एवं यहाँ से हासिल ज्ञान को अपने स्कूल के बच्चों को दें। प्रशिक्षण के आयोजन में बीएसी मनीराम मेहरा, पवन राजौरिया, सीएसी प्रशांत राय, अवधेश पटैल, नेपाल झारिया, बनवारी लाल नागवंशी , देवी सिंह कीर सहित अनेक शिक्षक सहभागिता दे रहे है

Leave a Comment