टाण्डाखेडा- प्रातः 8:30 बजे शिवालय में पूजा अर्चना व अभिषेक के पश्चात भगवान पिप्लेश्वर महादेव की शाही सवारी सावन के तीसरे सोमवार को टाण्डाखेड़ा में ढोल ताशा व डीजे के साथ भव्य शाही सवारी निकाली गई। इसमें बड़ी संख्या में ग्राम वासियों ने नाज गान करते हुए भगवान पिपलेश्वर महादेव की पालकी को नगर भमण करवाया। जिसमें समस्त ग्राम वासियों का सहरानीय सहयोग रहा।