Follow Us

100वीं वर्षगांठ पूर्ण होने पर काकोरी ट्रेन एक्शन मनाए जाने की तैयारी हुई पूर्ण

नदीम अहमद पत्रकार इंडियन टीवी न्यूज़ मऊ उत्तर प्रदेश

100वीं वर्षगांठ पूर्ण होने पर काकोरी ट्रेन एक्शन मनाए जाने की तैयारी हुई पूर्ण

अपने अपने कार्यों और दायित्वों का भली भांति करें निर्वहन – मुख्य विकास अधिकारी

मुख्य विकास अधिकारी प्रशांत नागर की अध्यक्षता में काकोरी ट्रेन एक्शन की 100वीं वर्षगांठ मनाये जाने एवं हर घर तिरंगा तथा 15 अगस्त की तैयारी को लेकर विकास भवन सभागार में बैठक संपन्न हुई।
बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी द्वारा सभी कार्यालयाध्यक्षों को काकोरी ट्रेन एक्शन से संबंधित कार्यक्रमों की जिम्मेदारी सौपी गई। उन्होंने बताया कि 09 अगस्त को काकोरी ट्रेन एक्शन का कार्यक्रम जिला मुख्यालय पर नगर पालिका कम्युनिटी हाल में संपन्न कराया जाएगा। इसके अलावा शाहिद स्मारकों तथा विभिन्न विद्यालयों में भी कार्यक्रम कराये जाएंगे। उन्होंने बताया कि फतेहपुर मंडाव में 8 अगस्त को शहीद स्मारक स्थल पर लोक कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं कलाकारों का सम्मान आदि कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि 09 अगस्त को जिला मुख्यालय पर कार्यक्रम के दौरान शहीदों के परिजनों को सम्मानित तथा काकोरी ट्रेन एक्शन पर आधारित फिल्म एवं नुक्कड़ नाटक तथा संवाद प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम कराए जाएंगे। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा समस्त संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि सौंप गए दायित्वों का भली भांति निर्वहन करते हुए पूर्ण मनोयोग से काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी समारोह का जनपद के शहीद स्थलों एवं स्मारकों पर सफल आयोजन करना सुनिश्चित करेंगे।
इसके तत्पश्चात 15 अगस्त की तैयारी को लेकर मुख्य विकास अधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियों को झंडा तैयार करने के निर्देश दिए। जिला पंचायत राज अधिकारी ने बताया कि जनपद में 187742 झंडा तैयार कराया जाना है।
झंडा तैयार कराए जाने हेतु जिला पंचायत राज्य अधिकारी, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका, जिला ग्रामोद्योग, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, डूडा नगरी विकास द्वारा झंडा तैयार कराया जाएगा। मुख्य विकास अधिकारी ने बताया झंडा जनपद के सभी सरकारी एवं गैर सरकारी कार्यायलयों पर निश्चित रूप से फहराया जायेगा। इसके अलावा 13 अगस्त से 15 अगस्त तक हर घर झंडा अभियान चलाया जाएगा।
बैठक के दौरान जिला विकास अधिकारी उमेश चंद तिवारी, परियोजना निदेशक रामबाबू त्रिपाठी, उपायुक्त उद्योग राजेश रोमन, जिला कार्यक्रम अधिकारी अजीत सिंह, जिला कृषि अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी तथा हिमांशु सिंह, प्रशांत राय सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Comment