
सोनभद्र समाचार ब्यूरोचीफ नन्दगोपाल पाण्डेय
पर्यवेक्षक विशाल कुमार, सेक्टर मजिस्ट्रेट अजय कुमार गुप्ता, अमित पाराशर यारों, विनय कुमार ए यारो के मौजूदगी में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच हुए उप चुनाव की मतगणना हुई सकुशल संपन्न
रामगढ सोनभद्र चतरा ब्लॉक के दो ग्राम पंचायत में प्रधान पद हेतु हुए उप चुनाव में कसारी से शकुन्तला देवी 925 मत पाकर 772 मतो से विजई हुई है वही ग्राम पंचायत किचार से प्रभावती देवी ने 435 मत पाकर 31मत से जित दर्ज की जानकारी के अनुसार कसारी प्रधान पद के लिए यहां कुल तीन प्रत्याशी मैदान में थे शकुन्तला देवी 925 मत,राधेश्याम 152 मत,राजू 8 मत इनवैलिड 22 मत शकुन्तला देवी ने 772 मत से जित दर्ज की वही ग्राम पंचायत किचार प्रधान पद के लिए दो प्रत्याशी मैदान में थें प्रभावती 435 मत,मनोज विंद 404 मत इनवैलिड 33 मत प्रभावती देवी ने कडी टक्कर के बीच 31मत से जित दर्ज की सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टि से प्रशासन ने निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराया जीते हुए प्रत्याशियों को पर्यवेक्षक विशाल कुमार ने प्रमाण पत्र देकर घर तक सुरक्षित प्रशासन के द्वारा भेजवाया गया।