
नरेश सोनी हजारीबाग संवाददाता
हजारीबाग : जिला कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के अध्यक्ष सह कांग्रेस नेता साजिद अली खान ने कहा है कि झारखंड में फिर से इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी और पुण: यशस्वी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन झारखंड प्रदेश के मुख्यमंत्री पुनः शपथ लेकर नया इतिहास बनाएंगे उक्त बातें साजिद अली ने प्रदेश में दूसरे एवं अंतिम चरण के चुनाव संपन्न होने के पश्चात प्रेस व्यक्ति जारी कर कहा है साजिद अली ने कहा कि जिस प्रकार से झारखंड में माईया सम्मान योजना,दो सौ यूनिट बिजली बिल माफ, किसानों कि कर्ज माफी, इत्यादि दर्जनों जनकल्याणकारी योजना पाँच वर्षों में जमीन पर उतरने का कार्य किया निश्चित तौर पर स्वागत योग्य है आजाद भारत में ऐसा कोई पहला मुख्यमंत्री है जिन्होंने हर वर्ग के लोगों को लाभ पहुचाने का सफल प्रयास अपने पाँच वर्षों के कार्यकाल में किया यही वजह है की प्रदेश की जनता ने झामुमो, कांग्रेस राजद, माले इत्यादि संपूर्ण इंडिया गठबंधन को इस विधानसभा चुनाव में अपना आशीर्वाद देने का काम विधानसभा चुनाव में किया है दूसरी ओर बीजेपी पूरे तरह से अहंकार में नजर आई एक ओर जहां देश के एकमात्र आदिवासी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को जेल में डालकर प्रसन्न हो रहे थे तो दूसरी ओर प्रदेश के अल्पसंख्यकों के खिलाफ माहौल बनाकर वोट लेना चाहते थे निश्चित तौर पर हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन के आंसू और अल्पसंख्यकों का धैर्य बीजेपी को सत्ता में आने से रोकेगी!