
बबेरू उपचुनाव की मतगणना हुई संपन्न जिला पंचायत सदस्य देवान सिंह मर्का प्रधान नथिया व बदौली प्रधान प्रेमचंद चुने गए
मामला बबेरू जेपी शर्मा इंटर कॉलेज का है। जहां पर बबेरू ग्रामीण वार्ड नंबर 5 से जिला पंचायत सदस्य पद एवं ग्राम प्रधान मर्का व बदौली गांव की मतगणना संपन्न कराई गई। जिसमें मतगणना के बाद जिला पंचायत सदस्य पद में बीएसपी से समर्थित प्रत्याशी दीवान सिंह तोमर ने अपने प्रतिद्वंदी प्रत्याशी अशोक कुमार यादव को 704 मतों से पराजित कर जीत दर्ज किया है। वहीं ग्राम प्रधान मर्का से नथिया देवी ने अपने प्रतिद्वंदी प्रत्याशी माधुरी देवी को 441 मतों से पराजित कर जीत दर्ज किया है। इसी तरह बदौली ग्राम पंचायत से प्रधान पद के प्रत्याशी प्रेमचंद यादव ने अपने प्रतिद्वंदी प्रत्याशी राजेश निषाद को 69 मतों से पराजित कर जीत दर्ज किया है। जिसमें जीते हुए ग्राम प्रधान पद के प्रत्याशियों को जीत का प्रमाण पत्र दिया गया वहीं कॉलेज गेट के बाहर जीते हुए प्रत्याशी व प्रतिनिधियों को समर्थकों के द्वारा फूल माला से लाद दिया गया। और जमकर नारेबाजी किया, वही जीते हुए प्रत्याशियों ने अपने ग्रामीण मतदाताओं का आभार प्रकट किया है। इस मौके पर सुरक्षा की दृष्टि से भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा।
रिपोर्ट -विनय सिंह बांदा