
*इसरार प्रमुख का बढ़ते कदम लखनऊ में सपा मुखिया का मिला आशीर्वाद*
सहारनपुर मुस्लिम राजनीति के अहम किरदार इसरार प्रमुख स्वर्गीय सांसद फूलनदेवी के जन्मदिन क्रांति दिवस पर लखनऊ कार्यक्रम में शामिल हुए उनकी सपा मुखिया से राजनीतिक मुद्दों पर सार्थक बातचीत हुई जिसका परिणाम जल्द ही सामने होगा सूत्र बताते है कि इसरार प्रमुख का कद सपा में बढाया जाएगा ऐसी जानकारी प्राप्त हो रही है
रिपोर्ट रमेश सैनी सहारनपुर