Follow Us

कोतवाली नकुड के सरसावा रोड पर सापला बेगमपुर इण्टर कॉलेज के समीप टैक्टर ट्राली पलटने

कोतवाली नकुड के सरसावा रोड पर सापला बेगमपुर इण्टर कॉलेज के समीप टैक्टर ट्राली पलटने और कई महिलाओं के घायल होने की सूचना…
सहारनपुर : नकुड के सरसावा मार्ग पर सापला बेगमपुर इण्टर कॉलेज के समीप चाब लेकर जा रही महिलाओं से भरी एक टैक्टर ट्राली पलट गई – दुर्घटना में कई महिलाओं के घायल होने की सूचना प्राप्त हुई है -नकुड़ पुलिस ने मौके पर पहुँच घायल महिलाओं को अस्पताल में भर्ती कराया – बताया जा रहा है की दुर्घटना का कारण ड्राइवर द्वारा अत्यधिक शराब सेवन करना बताया जा रहा है- जिसके कारण चलाक द्वारा ट्रैक्टर ओवरटेक करते हुए टैक्टर ट्राली कंट्रोल नहीं हुई और सड़क किनारे खेत में पलट गई!!ll
रिपोर्ट : रमेश सैनी सहारनपुर

Leave a Comment