कोतवाली नकुड के सरसावा रोड पर सापला बेगमपुर इण्टर कॉलेज के समीप टैक्टर ट्राली पलटने और कई महिलाओं के घायल होने की सूचना…
सहारनपुर : नकुड के सरसावा मार्ग पर सापला बेगमपुर इण्टर कॉलेज के समीप चाब लेकर जा रही महिलाओं से भरी एक टैक्टर ट्राली पलट गई – दुर्घटना में कई महिलाओं के घायल होने की सूचना प्राप्त हुई है -नकुड़ पुलिस ने मौके पर पहुँच घायल महिलाओं को अस्पताल में भर्ती कराया – बताया जा रहा है की दुर्घटना का कारण ड्राइवर द्वारा अत्यधिक शराब सेवन करना बताया जा रहा है- जिसके कारण चलाक द्वारा ट्रैक्टर ओवरटेक करते हुए टैक्टर ट्राली कंट्रोल नहीं हुई और सड़क किनारे खेत में पलट गई!!ll
रिपोर्ट : रमेश सैनी सहारनपुर