ख़बर नरसिंहपुर
धीरज विश्वकर्मा
मो – 9111399908
मध्यप्रदेश पुलिस जिला नरसिंहपुर
*‘‘हर घर तिरंगा“ अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक, श्री अमित कुमार के कुशल नेतृत्व में नरसिंहपुर पुलिस ने निकाली जागरूकता रैली, रैली में शामिल हुआ पुलिस बैंड एवं स्कूली छात्र-छात्राओं की रही विशेष उपस्थिति, रैली ने किया नगर के मुख्य मार्गो पर भ्रमण।*
उल्लेखनीय है कि मध्यप्रदेश शासन एवं माननीय मुख्यमंत्री महोदय के निर्देश पर ‘‘हर घर तिरंगा अभियान’’ चलाया जा रहा है। अभियान का मुख्य उद्देश्य प्रदेशवासियों को अपने घर पर राष्ट्रीय ध्वज लगाने के लिए प्रेरित करना, जनसामान्य में देशभक्ति की भावना जागृत करना तथा राष्ट्रीय ध्वज के प्रति जागरूकता उत्पन्न करना है।
*”हर घर तिरंगा” अभियान के तहत जागरूकता हेतु किया गया रैली का आयोजन :-* पुलिस अधीक्षक, श्री अमित कुमार के कुशल नेतृत्व में आज दिनांक 11.08.2024 को नरसिंहपुर पुलिस द्वारा तिरंगा जागरूकता रैली का आयोजन किया गया जिसमें जिला पुलिस, एसएएफ, यातायात पुलिस एवं स्कूली छात्र-छात्रा शामिल हुए साथ जागरूकता रैली में पुलिस बैंड भी शामिल हुआ जिसके द्वारा प्रस्तुत तिरंगे की आन-बान-शान की थीम पर रैली नरसिंहपुर नगर के स्टेडियम ग्राउण्ड से प्रारंभ होकर नगर के मुख्य क्षेत्रों में भ्रमण करते हुए समाप्त हुयी।
जागरूकता वाहन रैली में पुलिस अधीक्षक, श्री अमित कुमार, रक्षित निरीक्षक, श्रीमति मनोरमा बघेल, प्रभारी यातायात, श्रीमति ममता तिवारी सहित पुलिस अधिकारी कर्मचारी एवं स्केली छात्र-छात्रा शामिल हुए।