इस समय वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह

खबर सहारनपुर से

इस समय वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवान,पुलिस अधीक्षक नगर अभिमन्यु मांगलिक एवम पुलिस अधीक्षक देहात सागर जैन के दिशा निर्देशों के चलते जनपद भर में शातिर अपराधियों पर धड़ाधड़ कार्रवाई चल रही है।उनके इन्हीं दिशा निर्देशो का सख्ती के साथ पालन करने वाले *थाना देहात कोतवाली प्रभारी चन्द्रसेन सैनी* के कुशल नेतृत्व वाली पुलिस टीमो ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए दो शातिर चोरों को चोरी के 8 सिलिंग फेन एवम एक भेड़ के साथ गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है।आपको बता दें, *इंस्पेक्टर चन्द्रसेन सैनी* के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक गुलाब तिवारी ने मय हमराही फोर्स के सहयोग से दामोदरपुरी रोड निवासी अरविंद सैनी के यहां हुई चोरी का जोरदार खुलासा करते हुए 8 चोरी के सिलिंग फेन बिना पंखुड़ी सहित एक शातिर चोर तनवीर पुत्र शकूर उर्फ जमील निवासी ग्राम शेखपुरा कदीम को टपरी फाटक नागल रोड से किया गिरफतार।इसके अलावा *इंस्पेक्टर चन्द्रसेन सैनी* की पुलिस टीम ने दूसरी बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए एक शातिर चोर साजिद उर्फ मुकर्रम पुत्र अकबर निवासी ग्राम पथरावा थाना बेहट को एक चोरी की भेड़ सहित गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है।इस भेड़ चोरी की रिपोर्ट भेड़ स्वामी राजेश‌ निवासी गांव देवला में लिखाई थी,इस चोरी के मामले का भी *इंस्पेक्टर चन्द्रसेन सैनी* की पुलिस टीम ने खुलासा करते हुए भेड़ चोर को पकड़ लिया। *थाना फतेहपुर प्रभारी धर्मेन्द्र कुमार* के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम ने आज एक चोरी का जोरदार खुलासा करते हुए एक शातिर चोर को 400 ग्राम अवैध चरस,नकदी,ज्वेलरी एवम अन्य सामान के साथ किया गिरफतार।आपको बता दें,कि कस्बा छुटमलपुर निवासी संदीप कुमार जैन ने अभी हाल ही में *थानाध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार* को एक तहरीर देते हुए कुछ अज्ञात चोरों पर 3 लाख 15 हजार रूपए नकद व अन्य सामान होने का आरोप लगाया था,और यही नहीं मई माह में गुलाब सिंह व मुलकीराज के घर से ज्वेलरी व अन्य सामान कुछ अज्ञात चोरों द्वारा चुरा लिया गया था।इन चोरी के मामलो के खुलासे हेतु *थाना फतेहपुर प्रभारी धर्मेन्द्र कुमार* द्वारा कई टीमों को लगाया गया और आखिरकार उनकी पुलिस टीमो को सफलता मिल ही गई।आज उनकी पुलिस टीमो वरिष्ठ उपनिरीक्षक रईस अहमद,उपनिरीक्षक सौरभ यादव, सतीश कुमार एवम सोनू राणा ने अपने सहयोगी दल हेड कांस्टेबल सुनील,विनोद,प्रदीप कुमार, कांस्टेबल जिम्मी सागर एवम सेफ अली के सहयोग से इन चोरियो के मामले मे गंगाली आम के बाग से इस शातिर चोर सन्नी उर्फ ग़ालिब पुत्र फखरूद्दीन निवासी कस्बा छुटमलपुर को पकड़ लिया गया।जिसकी निशानदेही पर 81,760 रूपए नकद,400 ग्राम अवैध चरस,एक चांदी की चेन,दो पाजेब की जोडी,लोहे का सरिया एवम एक डीवीआर बरामद किया गया।पुलिस टीम द्वारा इस चोर के पकड़े जाने से क्षेत्र के लोगों ने एक बड़ी राहत की सांस ली।और यही नहीं *थाना मण्डी प्रभारी नेमचंद सिंह* के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक एवम कटहरा प्रथम चौकी प्रभारी नरेंद्र सोलंकी ने अपनी एक बडी पुलिस टीम के सहयोग से सफल अनावरण करते हुए एक शातिर चोर मुन्ना पुत्र ओमप्रकाश निवासी गणेश विहार कालोनी भूतेश्वर मंदिर रोड को चेकिंग के दौरान शकलापुरी रोड स्थित मदरशे के पास से गिरफ्तार करने में एक बड़ी सफलता हासिल की है।आपको बता दें,कि गणेश विहार कालोनी निवासी शिवाजी ने थाना मण्डी में एक मुकदमा पंजीकृत कराते हुए वादी के घर किस्मती ज्वेलरी व अन्य सामान किसी अज्ञात चोर पर चोरी करने का आरोप लगाया।इस मामले पर तत्काल संज्ञान लेते *इंस्पेक्टर नेमचंद सिंह* ने एक टीम का गठन करते हुए चोरों की तलाश में लगा दी जिसे पुलिस टीम के तेज तर्रार सब इंस्पेक्टर नरेंद्र सिंह सोलंकी ने शकलापुरी रोड से पकड़ लिया,जिसकी निशानदेही पर चोरी की सभी सोने की ज्वेलरी गले का सेट,नाक की नथली मय चेन,2 कानों की लटकन,टीका,चांदी के बिछवे,गैस सिलेंडर,सिलाई मशीन,सूट एवम 4 साड़ी बरामद कर ली।इसके अतिरिक्त *कोतवाली नगर प्रभारी धर्मेन्द्र सोनकर* के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक एवम नवाबगंज चौकी प्रभारी दीपक कुमार ने अपनी सहयोगी टीम के सहयोग से माननीय न्यायालय के आदेशों निर्देशो का कड़ाई से पालन करते हुए लड़की भगा ले जाने वाले एवम पोक्सो अधिनियम में निरूद्ध शातिर वारंटी सौरव‌ पुत्र श्याम सिंह निवासी इन्द्रा केम्प कालोनी व हाल पता गांव चकहरेटी जनता रोड थाना जनकपुरी को किया गिरफतार।आपको बता दें,कि इस वारंटी की गिरफ्तारी में पुलिस टीम को अच्छी खासी मशक्कत का सामना करना पड़ा।और यही नही *इंस्पेक्टर धर्मेन्द्र सोनकर* की ही पुलिस टीम उपनिरीक्षक एवम किशनपुरा चौकी प्रभारी जोनसन कुमार ने भी माननीय न्यायालय के आदेशों निर्देशो का सख्ती के साथ पालन करते हुए एक शातिर वारंटी बाली पुत्र राजकुमार निवासी पुल जोगियान नाला पटरी को किया गिरफतार।इसके अलावा *इंस्पेक्टर धर्मेन्द्र सोनकर* की पुलिस टीम वरिष्ठ उपनिरीक्षक भूपेंद्र शर्मा ने मय हमराही फोर्स के सहयोग आईपीसी की धारा 377/ पोक्सो एक्ट एवम आईटी एक्ट के मामले में फरार चल रहे सारिक अली पुत्र महबूब व मेफरून पुत्र नफीस उर्फ काला दोनों ही निवासी जनपद शामली को पुरानी चुंगी से किया गिरफतार। जबकि *थाना बड़गांव प्रभारी संतोष कुमार त्यागी* के कुशल नेतृत्व वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक शिवकुमार ने एक झपटमार गिरोह का पर्दाफाश करते हुए दो शातिर बदमाशों मोहित उर्फ कल्लन पुत्र बिजेंद्र निवासी ग्राम जड़ौदा पांडा एवम अंकित पुत्र यशपाल निवासी ग्राम दलहैडी को छिने गए सामान एक मोबाइल फोन,1100 रूपए नकद,बाजारू थैला,चश्मा,चाबी छल्ले एवम आधार कार्ड के साथ गिरफ्तार किया गया।आपको बता दें,कि अभी दो दिन पूर्व जडौदा पांडा निवासी विनोद कुमार शर्मा ने थाने में उपस्थित होकर किसी झपटमार गिरोह के सदस्यों पर सामान से भरा थैला,जिसमें नकदी,आधार कार्ड, मोबाइल फोन व अन्य सामान छीनने का आरोप लगाया था। *इंस्पेक्टर संतोष कुमार त्यागी* की पुलिस टीम ने मात्र दो दिन में ही इस मामले का खुलासा कर दो बदमाशों को पकड़ लिया।इसके अतिरिक्त *थाना नानौता प्रभारी अमित नागर* की पुलिस टीम सब इंस्पेक्टर नीरज सिंह ने माननीय न्यायालय के आदेशो का सख्ती के साथ पालन करते हुए एक शातिर वारंटी इसरार उर्फ धन्नू पुत्र शेरजंग निवासी ग्राम सिजूड को किया गिरफतार।और इतना ही नहीं *थाना देवबंद के उपनिरीक्षक मनाजिर हुसैन* मय हमराही फोर्स के साथ एक नाबालिग लड़की को बहला फुसलाकर भगा ले जाने वाले फैसल पुत्र बबलू उर्फ सादाब निवासी कस्बा देवबंद को कस्बा देवबंद से ही चेकिंग के दौरान किया गिरफतार।

रिपोर्ट रमेश सैनी सहारनपुर

Leave a Comment