
‘हर घर तिरंगा’ अभियान ।
———————————–
केन्दुझर: 12/08/2024, आज हमें जिला प्रशासन के ओर से सूचना दी गई है कि आप एक जिम्मेदारी नागरिक और पत्रकार के हसियत से इसि फोटो में प्रदर्शित सेल्फी लेने के बाद सामुहिक जागरण के लिए सूचना प्रसारण करें। जिला प्रशासन के बातोको मध्यनजर रखते हुए और आम नागरिक को जागरूक करने के लिए निचे दिये गये सूचना के साथ प्रकाशित कररहा हूँ ।
स्वतंत्रता के 77वें वर्षगांठ के अवसर पर पूरे देश में “हर घर तिरंगा” अभियान शुरू हो गया है। इस अभियान के तहत, मुख्यमंत्री श्री मोहन चंद्र माजी ने सभी ओडिशावासियों से अपने घरों में राष्ट्रीय ध्वज फहराने और इसकी सेल्फी लेकर हार घर तिरंगा पोर्टल पर अपलोड करने का अनुरोध किया है। #विकसितओडिशा #HarGharTiranga (harghartiranga.com)
आजादी के अमृत महोत्सव के तहत “हर घर तिरंगा” अभियान राज्य व्यापी आयोजित किया जाएगा। आगामी 15 अगस्त को देश स्वतंत्रता दिवस मनाने के अवसर पर यह अभियान 13 से 15 अगस्त तक राज्य व्यापी आयोजित किया जाएगा। आइए, हर घर तिरंगा अभियान में भाग लेकर देश माता और वीर संग्रामियों के प्रति सम्मान जताएं। अपने घर में राष्ट्रीय ध्वज फहराना और सेल्फी लेकर (harghartiranga.com) पर अपलोड करना। #HarGharTiranga
यहां प्रकाशित की गई जानकारी ओडिशा राज्य मुख्यमंत्री कार्यालय और राज्य सूचना एवं लोकसंपर्क विभाग के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर एक्स से संग्रह की गई है। प्रत्येक घर में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराकर भारत के स्वतंत्रता उत्सव मनाने के लिए उत्साहित करना इस अभियान का मुख्य उद्देश्य है। इस परिप्रेक्ष्य में राज्यस्तर पर एक महत्वपूर्ण बैठक मुख्य सचिव श्री मनोज आहूजा की अध्यक्षता में आयोजित की गई है।
संवाददाता: ब्यूरो चीफ पुरुषोत्तम पात्र, केन्दुझर (ओडिशा)