Follow Us

मदरसा इस्लामिया अरबिया नमरातूल उलूम भोगपुर हरिद्वार में हर साल की स्वतंत्रता दिवस मनाया गया

हरिद्वार के ग्राम भोगपुर मदरसा इस्लामिया अरबिया नमरातूल उलूम में जोश जज्बे के साथ तिरंगा रैली निकाली गई साथ ही तिरंगा फहराकर राष्ट्रीयगान कहा गया। मदरसे के उस्ताद मौ असलम साहब मुफ्ती मौ सुलेमान साहब कारी इरशाद साहब की ग्राम पंचायत भोगपुर के सभी लोगों ने दीनी तालीम के साथ भारत देश संविधान व भाईचारे की जो शिक्षा बच्चों को दी उस लेकर मदरसा कमेटी व उस्तादों का दिल सम्मान किया स्वतंत्रता दिवस समारोह में भाई शराफत अली बाडिटीप जिला पंचायत सदस्य भाई ऋषिपाल कश्यप ग्राम प्रधान डॉ राजेश कश्यप पुर्व प्रधान सतेन्द्र सैनी पर्व जिला पंचायत सदस्य जितेन्द्र सैनी बाबूराम सैनी भाई अनील नौशाद अली समीम अहमद सफीक मामा मौ, शहजान मलिक डॉ इस्लाम अंसारी ठेकेदार इरशाद अंसारी साकिर ठेकेदार हाफ़िज़ अरशद अहसान अली शाहआलम सुहैल अंसारी जिसान मंसूरी व अन्य लोग मौजूद रहे।

संवाददाता मौ शहजान मलिक

Leave a Comment