Follow Us

महिला के साथ अपराध को लेकर डाक्टरों ने निकला कैण्डल मार्च

*धौरहरा**
*
जिला संवाददाता योगेश कुमार गुप्ता

*महिला के साथ अपराध को लेकर डाक्टरों ने निकला कैण्डल मार्च*

धौरहरा खीरी । पश्चिम बंगाल के कोलकाता में स्थित आरजी मेडिकल कॉलेज में महिला डॉक्टर के साथ गैंगरेप कर हत्या किए जाने के बाद से पूरे देश में जनाक्रोश फैल रहा है,आरोपियों पर शीघ्र कार्यवाही को लेकर जगह-जगह धरना प्रदर्शन हो रहे हैं,बेटी को न्याय दिलाने के लिए डॉक्टर सड़को पर उतर कर लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं और ममता बनर्जी सरकार पर आरोपियों को बचाने के आरोप मेडिकल की जूनियर डॉक्टर के साथ हुए जघन्य अपराध को लेकर रोष व्यक्त करते हुए कैण्डल मार्च निकला और सरकार से आग्रह की आरोपियों को सजा दे धौरहरा के तहसील तिराहे से धौरहरा के मुख्य मार्ग से बाजार होते हुए वी फॉर जस्टिस के नारे लगाए साथ ही दोषियों को बचाने वाले लोगो पर कार्यवाई की माँग की ।इस दौरान धौरहरा के डॉ जीशान की अगुवाई मे कैण्डल मर्चा निकला गया उनके साथ डॉ शीबू खान डॉ नदीम खान डॉ सुनील वर्मा डॉ रवि श्रीवास्तव डॉ नसीम अंसारी डॉ राम निवास वर्मा डॉ संजय डॉ साजिद खान डॉ दिलसाद खान डॉ असद खान डॉ माजिद कुर्रेशी डॉ हसीब खान व साथ मे पैरा मेडिकल स्टॉफ भी उपस्थित रहा

Leave a Comment