Follow Us

थाना चिलकाना एवम थाना सरसावा प्रभारियो की बड़ी कार्रवाई

*👉सहारनपुर खबर,,,,*

*➡️थाना जनकपुरी,थाना सदर बाजार,थाना बिहारीगढ़,थाना गंगौह,थाना चिलकाना एवम थाना सरसावा प्रभारियो की बड़ी कार्रवाई*

*➡️थाना जनकपुरी प्रभारी प्रमोद कुमार सिंह के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम को मिली 3 बड़ी कामयाबी,एक सट्टाकिंग के साथ साथ शातिर वारंटी भी गिरफ्तार*

*➡️इंस्पेक्टर जनकपुरी प्रमोद कुमार सिंह की पुलिस टीम को मिली जबरदस्त कामयाबी,चंद ही टाईम में बाईक चोर गिरफ्तार,चोरी की बाईक बरामद*

*➡️थाना सदर बाजार प्रभारी सुबे की पुलिस टीम की पहली बड़ी कार्रवाई, शातिर वाहन चोर,चोरी की एक्टिवा के साथ गिरफ्तार*

*➡️इंस्पेक्टर सुबे सिंह की दूसरी बड़ी कार्रवाई,कम्पनी मे नोकरी लगवाने के नाम पर, महिलाओं से लाखों की ठगी करने वाला गिरफतार,कब्जे से ठगी के 2 लाख 50 हजार रूपए बरामद,2 लाख 10 हजार अभियुक्त के बैंक खाते से कराए फ्रीज*

*➡️इंस्पेक्टर सुबे सिंह की ही तीसरी बड़ी कार्रवाई,दो वांछित शटर तोड चोर गिरफ्तार,भारी मात्रा में परचून का सामान एवम 1 व 2 रूपए के बेइंतहा सिक्के बरामद*

*➡️थाना बिहारीगढ़ प्रभारी विनोद कुमार की पुलिस टीम की भी बड़ी कार्रवाई,क्षेत्र की शांति व्यवस्था में खलल डालने वाले एक अभियुक्त का शांतिभंग में हुआ चालान*

*➡️थाना गंगौह प्रभारी हृदय नारायण सिंह की पुलिस टीम की बड़ी कार्रवाई,3 शातिर वाहन चोर गिरफ्तार,चोरी की 4 बाईकें बरामद*

*➡️थाना चिलकाना प्रभारी कपिल देव के कुशल नेतृत्व वाली पुलिस टीम ने पकड़ा बड़े अपराधिक इतिहास वाला शराब माफिया,कब्जे से 12 बोतल अवैध देशी शराब हरियाणा मार्का बरामद*

*➡️थाना सरसावा प्रभारी सत्येन्द्र कुमार राय की पुलिस टीम ने भी पकड़ा प्राण घातक हमला करने वाला*

*➡️एसएसपी रोहित सिंह सजवान,एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक एवम एसपी देहात सागर जैन के दिशा निर्देश पर जनपद भर में अपराधियों पर पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई*

*सहारनपुर*/
अपनी तेज तर्रार कार्रवाई से अपराधियों को लोहे के चने चबा,उन्हें जेल की सलाखें दिखाने वाले *थाना जनकपुरी प्रभारी प्रमोद कुमार सिंह* की पुलिस टीमो ने एक बार फिर 2 बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए जहां एक सट्टाकिंग को पकड़ा,तो वहीं छेड़छाड़ एवम पोक्सो अधिनियम में निरूद्ध एक शातिर वारंटी को भी किया गिरफतार।आपको बता दें,कि *इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार सिंह* की पुलिस टीम उपनिरीक्षक विजय सिंह ने मय दल बल के साथ छापामारी करते हुए एक सट्टाकिंग सफीक पुत्र याकूब निवासी खानआलमपुरा, गुलबहार वाली गली अंदर बेड़ा से एक सट्टा पर्चा एक गत्ता व 850 रूपए नकद के साथ किया गिरफतार।आपको बता दें,कि मय सट्टेबाज अपने इस सट्टेबाजी के धंधे से न जाने कितने परिवार को बर्बाद कर चुका है।जिसकी गिरफ्तारी से मौहल्ला वासियों ने एक बड़ी राहत की सांस ली।इसके अलावा *इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार सिंह* के ही कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम सब इंस्पेक्टर रवि राठौर ने मय हमराही फोर्स के सहयोग से माननीय न्यायालय के आदेशों निर्देशो का सख्ती के साथ पालन करते हुए छेड़छाड़ एवम पोक्सो एक्ट में निरूद्ध एक शातिर वारंटी इमरान पुत्र मनजूरा निवासी ग्राम मोहिद्दीनपुर को गिरफतार करने में महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है। *इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार सिंह* की ही पुलिस टीम विजय कुमार ने मय दल बल के साथ आज चंद ही टाईम में चेकिंग के दौरान एक बाईक चोर सेफुल्ला पुत्र जहिर अहमद निवासी मूर्ति वाली गली जनकनगर को किया गिरफतार,जबकि इसका एक साथी मोके का फायदा उठाकर हुआ फरार।आपको बता दें,कि गांव हैदरपुर कल्याणपुर थाना सरसावा निवासी सुधीर कुमार ने अपनी बाईक चोरी होने का एक प्रार्थना पत्र देते हुए कार्रवाई की मांग जिस मामले पर *इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार सिंह* की पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक वाहन चोर को पकड़ लिया,जबकि इसका एक साथी भागने में सफल रहा,जिसकी तलाश में पुलिस की छापेमारी लगातार जारी है।इसके अतिरिक्त *थाना सदर बाजार प्रभारी सुबे सिंह* के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक जहांगीर एवम सुरेश कुमार ने मय हमराही फोर्स के साथ चेकिंग के दौरान मिशन कंपाउंड रोड स्थित रेलवे कालोनी के पास से एक शातिर वाहन चोर रोहित पुत्र सुंदर शर्मा निवासी हकीकत नगर पंजाबी बाग को एक चोरी की एक्टिवा जिसका नम्बर यूपी-11 बीटी 1532 के साथ किया गिरफतार।आपको बता दे,कि शारदा नगर पुराना तेल मिल लेबर कालोनी गली नंबर-2 थाना कुतुबशेर निवासी मनोज सबलोक ने थाना सदर बाजार पुलिस को एक प्रार्थना पत्र देकर कुछ अज्ञात चोरों पर उसकी स्कूटी चोरी होने की जानकारी दी थी,जिस मामले पर *इंस्पेक्टर सुबे सिंह* द्वारा तत्काल संज्ञान लेते हुए एक टीम का गठन कर इस शातिर स्कुटी चोर रोहित पुत्र सुंदर शर्मा निवासी हकीकत नगर की तलाश में लगा दी,जिसे चोरी की स्कूटी के साथ पड़ लिया गया।आपको बता दें,कि पुलिस टीम द्वारा जब इस वाहन चोर रोहित का अपराधिक इतिहास खंगाला गया,तो इसका अपराधिक इतिहास देख पुलिस टीम भी हक्की बक्की रह गई।इसके अतिरिक्त इंस्पेक्टर सुबे सिंह की ही पुलिस टीम ने ऐसे महाठग को गिरफतार किया,जो कम्पनी में नोकरी लगवाने के नाम पर महिलाओं के रजिस्ट्रेशन कर लाखों की ठगी करने के बाद फरार था। *सुबे सिंह* की पुलिस टीम उपनिरीक्षक देवेन्द्र अधाना ने अपने सहयोगी दल के सहयोग से इस मामले पर त्वरित कार्रवाई कर इस महाठग आदर्श कुमार पुत्र विजय कुमार निवासी ग्राम छोटी चक जमालपुर थाना गोगरी जनपद खगड़िया बिहार के घर पर छापेमारी करते हुए गिरफतार कर लिया।बता दें,कि उक्त अभियुक्त आदर्श कुमार पर यही की निवासी एक महिला का आरोप था,कि इसने महाठगी की नियत से एक कम्पनी बनाकर नोकरी लगवाने के नाम पर लगभग 10 हजार महिलाओं से लाखों की ठगी की और फरार हो गया,जिसे सुबे सिंह की पुलिस टीम ने पकड लिया।जबकि इस महाठग की कहानी का यदी बखान किया जाए काफी लम्बा है।इसके अलावा *इंस्पेक्टर सुबे सिंह* की ही पुलिस टीम उपनिरीक्षक अशोक कुमार ने मय हमराही फोर्स के सहयोग से एक ऐसे शटर तोड चोर गैंग का पर्दाफाश किया,जिन्होंने कई दुकानों के शटर तोड़कर चोरी का निशाना बनाया।जिसकी रिपोर्ट कुछ दुकानदारों द्वारा थाना सदर बाजार में लिखाई गई थी,जिन चोरी के मामलों पर *इंस्पेक्टर सुबे सिंह* ने तत्काल संज्ञान लेते एक टीम का गठन कर इस शटर तोड चोर गैंग के पीछे लगा दी ।पुलिस टीम ने भी इस मामले पर तत्काल कार्रवाई करते हुए दो शातिर चोरों मनीष पुत्र राजेल निवासी कोरी माजरा पीर वाली गली एवम अजय पुत्र विनोद निवासी वेद विहार आईसी रोड को चैकिंग के दौरान नवादा रोड स्थित ईंट भट्टे के पास बने एक कमरे से बेइंतहा चोरी के परचून के सामान,एक व दो रूपए के 2 किलो 960 ग्राम सिक्कों के साथ पकड लिया।जिन्होंने नवादा रोड की दुकान का शटर तोड़कर सामान चोरी करने का जुर्म इकबाल कर लिया।इसके अलावा *थाना बिहारीगढ़ प्रभारी* विनोद कुमार की पुलिस टीम उपनिरीक्षक योगेन्द्र चौधरी ने क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतू एक व्यक्ति अमित पुत्र मदन पाल निवासी ग्राम भगवतपुर का शांतिभंग में किया चालान।आपको बता दें,कि अभियुक्त अमित कुमार दंगा फसाद कर क्षेत्र की शांति व्यवस्था में खलल डालने का प्रयास कर रहा था,जिसे *थानाध्यक्ष विनोद कुमार* की पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर लिया।जबकि *थाना चिलकाना प्रभारी कपिल देव* के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक आकाश कुमार ने आज जबरदस्त कामयाबी हासिल करते हुए चेकिंग के दौरान विक्रम पुत्र सेठपाल का खेत जंगल ग्राम गोविंदपुर की और जाने वाले रास्ते से एक बड़े अपराधिक इतिहास वाले शराब माफिया सुशील पुत्र तुंगल निवासी ग्राम चौरामण्डी को 12 बोतल अवैध देशी शराब हरियाणा मार्का के साथ किया गिरफतार।और यही नहीं *थाना गंगौह प्रभारी हृदय नारायण सिंह* की पुलिस टीम जीतेन्द्र सिंह ने अपनी टीम के सहयोग से चेकिंग के दौरान लखनौती तिराहे से सकरपुर जाने वाले रास्ते से तीन शातिर वाहन चोरों,सागर पुत्र सुल्तान,मोहित उर्फ मोनू पुत्र सुच्चा सिंह एवम अंकित पुत्र महेन्द्र जाटव तीनों ही निवासी करनाल हरियाणा को 4 चोरी की बाईकों के साथ किया गिरफतार।और यही नहीं *थाना सरसावा प्रभारी सत्येन्द्र कुमार राय* के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम सब इंस्पेक्टर यशपाल सिंह ने मय हमराही फोर्स के साथ चेकिंग के दौरान एक प्राण घातक हमले में फरार चल रहे अजय पुत्र रोशनलाल निवासी ग्राम भिक्खनपुर को गिरफतार करने में बड़ी सफलता हासिल की है।

*✍️ रिपोर्ट -रमेश सैनी सहारनपुर

Leave a Comment