
राजगढ़ ब्यूरो चीफ संतोष गोस्वामी
बारिश के दौर में गर्मी से लोगो को मिली राहत
राजगढ़ जिले में अधिकांश ग्रामीणों और शहरी क्षेत्रों में कही कही गरज के झमाझम बारिश कही जगा हल्की बारिश तो कही नाले उफान पर आए
ब्यावरा आगर कल हुई बारिश के दौर में लोगों को काफी गर्मी से मिली राहत 2 बजे से बारिश का दौर सुरु हुआ 4 बजे तक गरज के साथ साथ झमाझम बारिश हुई जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में काफी बारिश हुई लोगों को काफी राहत मिली और किसानों की फसलों में काफी बदलाव हुवा किसानों का कहना हैं कि काफी दिनों में बारिश हुई जिससे सोयाबीन की फसल में फायदा होगा नहीं तो पानी की कमी से सोयाबीन की फसल में काफी नुकसान होता उसी बीच गर्मी से इल्ली, पैदा हुई इससे फसल में काफी नुकसान हुवा कीटनाशक का छिड़काव किया उसके बाद भी इल्ली का प्रकोफ कम नहीं इस बारिश से मौसम में परिवर्तन हुआ दोपहर से बारिश का दौर सुरु हुआ 4 बजे तक बारिश हुई न काफी फायदा होगा पानी से इसके बीच लोगों ने छाता निकाला और बारिश के साथ आनंद लिया जिससे गर्मी से राहत मिली