
सनातनी हिदू योगेश बख़्शी शिव सेना भारतवंशी, राहुल दुआ राष्ट्रीय शिव सेना संघ के नेतागणों का शिष्टमंडल खन्ना मंदिर मे पहूचे मंदिर पहूचने पर गौतम शर्मा अनुज गुप्ता और मंदिर कमेटी के मेंबर ने हमे सम्मान दिया और हमने मंदिर मे भगवान की प्रतिमा का जायजा लिया देख कर बहुत दुःख हुआ की मंदिर मे किसी भी भगवान की मूर्ति मे मुकट नहीं है जो सब साजिशकरता चोरो ने चुरा कर भगवान भोले नाथ के शिवलिंग की बेअदबी की। वहा पर पुलिस प्रशासन भी था और राहूल दुआ और योगेश बक्शी जी ने बात की तो पुलिस प्रशासन ने हमे अशवासन दिया की एक या दौ दिन मे दोषी गिरफ्तार होंगे उन पर सख्त से सख्त कानुनी कारवाई करवायेगे राहुल दुआ और योगेश बख़्शी ने मंदिर कमेटी, वा खन्ना के सनातनी हिदू शेरो की सराहना करते हुए कहा की आप सब सनातनी शेरो की एकजुटता से प्रशासन जल्द दोषोंओ को गिरफ्तार करलेगे राहूल दुआ जी वा योगेश बख़्शी जी ने पुलिस प्रशासन वा सरकार से माँग की दोषीयो पर हत्या का मामला दर्ज हो क्योकि उनहोंने हमारे इष्ट देव भोलेनाथ जी पर प्रहार कर बेअदबी की है पुलिस प्रशासन ने विश्वास दिलवाया की जल्द ही कार्रवाई आपके सामने होगी और दोषोंओ को पकड़ कर सलाखों के पीछे डालेंगे। इस मौके पर शिष्टमंडल मे योगेश बख़्शी, राहुल दुआ, राजन कोहली, सोनू वंश, पवन यादव, अमित कुमार और साथी मौजूद थे खन्ना से हंस राज विरानी, गौतम शर्मा, अनूज गुप्ता, जतिदर, सोनू, हनी रोशा, युवराज, अनूज छाडिया मौजूद थे