आज दिनांक 14 जून 2024, दिन शुक्रवार को ज्येष्ठ मास शुक्ल पक्ष अष्टमी तिथि पर मासिक दुर्गा अष्टमी के साथ ही “माता धूमावती जयंती” भी है जो कि मां भगवती की दस महाविद्याओं में से एक विद्या हैं।
दुख, दरिद्रता और महामारी जैसे भयानक भय को दूर करने के लिए माता के इस स्वरुप को स्मरण किया जाता हैं और निश्छल प्रेम के साथ समर्पित होकर इनकी स्तुति करने से अतुल्य मातृत्व का वात्सल्य रस प्राप्त किया जाता हैं।
🧘 जय मां भगवती जगदंब स्वरुपिणी 🔱
🕉️ *जय मां धूमावती* 🔯 रिपोर्ट रमेश सैनी सहारनपुर