रामपुर मनिहारान सहारनपुर से खबर
अपनी तेज तर्रारी से अपराधिक घटनाओं के लगातार खुलासों के मामलो में चर्चित रहे इंस्पेक्टर नरेंद्र कुमार शर्मा ने एक बार फिर कस्बा रामपुर मनिहारान में हुए मर्डरकांड का मात्र 6 घंटे में खुलासा कर यह दिखा दिया,कि यदी पुलिस चाहे,तो अपराध करने वाले को 7 पाताल से भी खोज निकाले।इस मर्डर कांड का इतने कम समय में हुए खुलासे की लोगों द्वारा भी पुलिस की जमकर प्रशंसा की जा रही है।इस घटना के तुंरत बाद एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक भी मोके पर थे तथा इंस्पेक्टर नरेंद्र कुमार शर्मा को इस हत्याकांड के जल्द खुलासे के निर्देश भी दिए थे।आपको बता दें,कि 12 जुलाई की रात्रि शराब के नशे में धुत्त एक दोस्त ने दूसरे दोस्त की लोहे के पाईप से हत्या कर डाली।घटना स्थल पर पहुंचे थाना रामपुर मनिहारान प्रभारी नरेंद्र कुमार शर्मा ने बहुत ही बारिकी से इस हत्याकांड की जांच करते हुए,एक टीम का गठन कर हत्यारे की तलाश में लगा दी,तथा स्वम भी अपनी टीम के साथ हत्यारे की तलाश दबिशे देने लगे।कल इंस्पेक्टर नरेंद्र कुमार शर्मा को सूचना मिली,कि अपने साथी की हत्या करने वाला,एक टेंट में छुपा बैठा है, इंस्पेक्टर नरेंद्र कुमार शर्मा ने बिना कुछ देरी किए घटना स्थल के पास टेंट से हत्याभियुक्त मौहम्मद समीर पुत्र तहसीन निवासी जनपद मेरठ को मात्र 6 घंटे में गिरफ्तार कर लिया,और यही नहीं अभियुक्त की निशानदेही पर मर्डर कांड में प्रयुक्त आलाकत्ल लोहे का चौखुटा पाईप भी बरामद कर लिया है।आपको बता दें,कि मृतक दिल बहादूर नेपाल का रहने वाला है एवम चौकीदारे का काम करता है।इस घटना का जोरदार खुलासा करने वाली पुलिस टीम में थाना रामपुर मनिहारान प्रभारी नरेंद्र कुमार शर्मा के अलावा सब इंस्पेक्टर जसबीर सिंह व अन्य पुलिस टीम रही। रिपोर्ट रमेश सैनी सहारनपुर