घास छीलने व ईंट ढोने से मना करने पर बौखलाए टीचर ने डंडा से छात्र की बेरहमी से पिटाई की

घास छीलने व ईंट ढोने से मना करने पर बौखलाए टीचर ने डंडा से छात्र की बेरहमी से पिटाई की

बंडा / शाहजहांपुर

थाना बंडा क्षेत्र के उच्च प्राथमिक विद्यालय ढका घनश्याम के प्रधानाध्यापक ने छात्र की बेत से जमकर पिटाई की ।पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। तिंदुआ नगरिया के शिव सरन का बेटा विशाल कुशवाहा कक्षा 7 का छात्र है जो उच्च प्राथमिक विद्यालय ढका घनश्याम में पढ़ता है । विशाल ने बताया बीते शनिवार को प्रधानाध्यापक ने घास छीलने व ईंट ढोने को कहा जब मैंने मना किया तो उन्होंने मुझे डंडा व थप्पड़ों से जमकर पीटा। छात्र छुट्टी के बाद घर आया तो अपने माता-पिता को बताया । उसकी पीठ ,पैर व गाल पर चोट के निशान देखे तो रामसरन ने अध्यापक के खिलाफ थाने में तहरीर दी। उसी विद्यालय के अन्य छात्रों ने भी बताया कि मास्टर बहुत मारते-पीटते है और खाल खींच लेने की धमकी देते है । जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस संबंध में खंड शिक्षा अधिकारी नवीन कुमार से बात की तो उन्होंने कहा इस समय छुट्टी चल रही है छुट्टी खत्म होने पर इसकी जांच कर कार्यवाही की जाएगी । वहीं थाना प्रभारी राकेश मौर्य ने बताया इसकी जानकारी खंड शिक्षा अधिकारी को दे दी है और जांच के बाद रिपोर्ट दर्ज की जाएगी।

जिला ब्यूरो चीफ बैभव सिंह इंडियन टीवी न्यूज़ शाहजहांपुर

Leave a Comment