Follow Us

जनपद मऊ के निवासी सुरेश यादव निवासी मतलूपुर मऊ उनकी माता जी सुग्गी देवी उम्र करीब

नदीम अहमद पत्रकार इंडियन टीवी न्यूज़ मऊ उत्तर प्रदेश

जनपद मऊ के निवासी सुरेश यादव निवासी मतलूपुर मऊ उनकी माता जी सुग्गी देवी उम्र करीब 108 वर्ष जिनका 5 से 6 दिन पहले बेड पर गिरने के वजह वह चलने व खाने पीने में असमर्थ थी जिनकी उम्र लगभग 108 वर्ष की होने के बाद भी उनके बेटे और भतीजे इनका पालन पोषण और इनका ध्यान रखते थे।
जब की आज की स्थिति में लोग वृद्धा आश्रम में छोड़ के आ जाते हैं यहां तक का सफर तय करने के बाद भी सुग्गी देवी जी के बच्चे और भतीजे आज भी इनका पालन पोषण करने में पीछे नहीं हटे।

सुग्गी देवी जी के बारे में बताते हैं कि इन्होंने अपने जीवन काल में काफी कुछ उतार-चढ़ाव देखा यहां तक की देश की आजादी को लेकर के भी इन्होंने अंग्रेजो से अपना लोहा भी मनवाया था इनके पति का देहांत वर्ष 1992 में हो गया था तबसे सुग्गी देवी अपने बच्चों का पालन पोषण कर के किसी काबिल बनाया।

Leave a Comment