Follow Us

गांव गांव बन रही मुक़्क़द्दम पटेल सरकार प्रशाशन को पता ही नही

*सवांददाता धीरेंद्र सिंह छिंदवाडा*
1)गांव गांव बन रही मुक़्क़द्दम पटेल सरकार प्रशाशन को पता ही नही।।
2)मुकदम पटेल सरकार ने किया धरना प्रदर्शन… परासिया विधानसभा के नेहरिया कोयला खदान में मजदूर का वेतन बढ़ाने की मांग की..दमुआ के बाद नेहरिया में मुकदम सरकार की सभा।।

छिंदवाड़ा जिले में कोयलांचल के नेहरिया कोयला खदान में मुक़्क़द्दम पटेल सरकार ने धरना प्रदर्शन किया दरअसल खदानों में ठेका मजदूरों का वेतन बढ़ाने को लेकर मुकदम सरकार ने ग्रामसभा की और खदान के सामने बड़ी संख्या में पहुंचकर धरना प्रदर्शन किया है जिसको देखते हुए सैकड़ो की संख्या में पुलिस बल लगाया गया था जिससे कोई अप्रिय घटना ना घटे, आपको बता दे की मुकदम सरकार पहले भी दमुआ थाना का घेराव सहित कई आंदोलन किया है एक बार फिर कोयला खदान में मजदूरों के लिए वेतन बढ़ाने के लिए पड़े हुए हैं और मुक़्क़द्दम पटेल सरकार सभा लगाकर प्रदर्शन कर रहे हैं और उनकी मांग पूरी नहीं हुई तो ऐसा ही आंदोलन चलता रहेगा, प्रशासन की समझाइस के बाद ज्ञापन सोपा गया जिसमें उन्होंने कहा कि वेकोलि प्रबंधक और ठेकेदारों के द्वारा मजदूरों का शोषण किए जाने के आरोप लगाए गए हैं।।
*वीओ*
मुकदम सरकार ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि मुक़्क़द्दम पटेल सरकार महा अदालत लगाया गया था जिसमें कामगारों की मांग थी जिसको लेकर सभा कर धरना प्रदर्शन किया और ग्राम सभा के माध्यम से कई बार आदेश जारी कर ग्राम सभा में अपना पक्ष रखे लेकिन कोयला खदान के अधिकारियों ने 1 महीने का समय मांगा जिसमें कहां गया था कि मजदूरों की समस्या का समाधान करेंगे इसके बाद भी हमने दो बार ग्राम सभा के माध्यम से आदेश जारी किया आगे भी मजदूरों के लिए लड़ाई जारी रहेगी।।
1)बाइट-धनपाल धुर्वे (नेहरिया मुकदम सरकार)
2)बाईट-शिवरावन(छिंदवाडा मुकद्दम सरकार)

Leave a Comment