*न्यायालय समाचार,,,,*
*थाना देहात कोतवाली प्रभारी चन्द्रसेन सैनी के कुशल निर्देशन में पेरोकार कौशल कुमार की रही जबरदस्त पेरवी*
*एसएसपी रोहित सिंह सजवान एवम एसपी देहात सागर जैन के दिशा निर्देश पर अपराधियों को माननीय न्यायालयो से हो रही है,धड़ाधड़ सजा*
*लड़की को बहला फुसलाकर भगा ले जाने के बाद दुष्कर्म के मामले मे 2 अभियुक्तों को हुई 20 वर्ष सश्रम कारावास की सजा तथा लगा अर्थदंड*
*अभियुक्तों को सजा दिलाने में एडीजीसी श्रीमति शहजाद खान एवम विवेचक व एसआई सोवीर नागर का भी रहा महत्वपूर्ण योगदान*
*सहारनपुर*/
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवान एवम पुलिस अधीक्षक देहात सागर जैन के दिशा निर्देशों के चलते अब माननीय न्यायालयो मे भी हो रही है,अपराधियों को धड़ाधड़ सजा।एक लड़की को बहला फुसलाकर भगा ले जाने के बाद उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम देने एवम पोक्सो एक्ट के मामले मे अभियुक्तो को साथव पोक्सो एक्ट में दो अभियुक्तों को माननीय न्यायालय से हुई 20 साल कठोर कारावास की सजा तथा लगा 50 हजार रूपए का जुर्माना।आपको बता दें,सन 2020 में अभियुक्त एतेश्याम पुत्र फैजान व जावेद पुत्र इस्लाम निवासी गांव घौघरेकी थाना देहात कोतवाली द्वारा वादी की पुत्री को बहला फुसलाकर भगा ले जाना एवम उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम देने के मामले मे थाना देहात कोतवाली पुलिस ने दोनो अभियुक्तो के विरुद्ध दिनांक 25-10-2020 मे आईपीसी की धारा 363/366/376-डी एवम 3/4 पोक्सो अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर दोनों अभियुक्तों की गिरफ्तारी करते हुए जेल भेज दिया गया था।लगभग 4 साल लगातार चले इस मामले में माननीय न्यायालय अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश एडीजे कक्ष संख्या-14 द्वारा अभियुक्त एतेश्याम व जावेद को कल देर शाम 20 वर्ष कठोर कारावास की सजा सुनाई गई,तथा लगाया 50 हजार रूपए का अर्थदंड।अभियुक्तों को सजा दिलाने में जहां थाना देहात कोतवाली प्रभारी चन्द्रसेन सैनी के कुशल निर्देशन में पेरोकार कौशल कुमार की जबरदस्त पेरवी रही,तो वही एडीजीसी श्रीमति शहजाद खान,विवेचक एवम उपनिरीक्षक सोवीर नागर का भी रहा महत्वपूर्ण योगदान।
* रिपोर्ट रमेश सैनी सहारनपुर