सहारनपुर एसएसपी से पीड़ित महिला ने लगाई गुहार

*सहारनपुर एसएसपी से पीड़ित महिला ने लगाई गुहार*

*पीड़िता ने कई को नामजद करते हुए एसएसपी से की शिकयात*

*उधार के पैसे मांगने पर जान से मारने की कोशिश*
सहारनपुर थाना देहात कोतवाली क्षेत्र की एक पीड़ित महिला ने सहारनपुर एसएसपी से गुहार लगाई हैं, पीड़ित महिला का आरोप हैं कि विगत दिनों उधार के पैसे वापिस देने के बहाने घर बुलाकर मारपीट की गई। पीड़िता का आरोप हैं कि जान से मारने की नियत से लाठी डंडों से पीटने सहित गला दबाते हुए जोर जबरदस्ती की कोशिश की गई हैं। पीड़िता ने बताया कि चीख पुकार सुनकर आस पास के लोग आ जाने पर घर से बाहर फैंक दिया। पीड़िता ने जब पुलिस को फोन करने लगी तो मोबाइल भी छीन लिया। पीड़ित महिला का आरोप हैं कि पुलिस से शिकायत के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं की, पुलिस ने मेडिकल भी कराया, लेकिन मुकदमा दर्ज नहीं किया हैं। पीड़िता सहारनपुर एसएसपी से दबंगों से जान माल की सुरक्षा सहित मुकदमा दर्ज करवाने की गुहार लगाई।

*क्या हैं पूरा मामला*

मिली जानकारी के अनुसार थाना देहात कोतवाली क्षेत्र के रमजानपुरा निवासी पीड़ित महिला खुशनुमा ने सहारनपुर एसएसपी को शिकायती पत्र के माध्यम से बताया कि मुनशाद ने ई रिक्शा लेने के लिए कई महा पूर्व 30,000 रुपए लिए थे, 25 अगस्त को मुंशाद ने उधार के पैसे वापिस देने के बहाने अपने घर पर बुलाया था। पीड़िता का आरोप हैं कि जब पैसे लेने मुंशाद के घर पहुंची तो मुनशाद पुत्र अख्तर, शहजादी पत्नी मुनशाद,सोनिया पुत्री मुनशाद समस्त निवासीगण दानिस कालौनी थाना कोतवाली देहात, नौशाद पुत्र अख्तर निवासी मौहल्ला जुल्मगढ थाना मण्डी, इनाम उर्फ अरमान पुत्र नामालूम निवासी ग्राम बुढडाखेडा थाना चिलकाना ने गाली ग्लोच शुरू कर दी। पीड़िता का आरोप हैं कि सभी को एकराय होतें देख तुरन्त वहां से चलने लगी तो बाल पकड़ कर मारपीट करनी शुरू कर दी और मुनशाद व अरमान उर्फ इनाम ने बदनियती से पकड लिया और कपडे फाड़ते हुए अश्लील हरकतें करने लगे, पीड़िता ने बताया चिख पुकार आस पास के लोगों के आ जाने पर बमुश्किल जान बची तो पुलिस को फोन करने लगी तो मोबाइल भी छीन लिया हैं, पीड़िता ने बताया कि मारपीट में चेहरे,नाक, कमर सहित कई अन्य जगह चोटे आई हैं। पीड़िता का आरोप हैं थाने में तहरीर और मेडिकल होने के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं हैं। पीड़िता सहारनपुर से जानमाल की सुरक्षा की गुहार लगाते हुए मुकदमा दर्ज करवाने की गुहार लगाई हैं। रिपोर्ट रमेश सैनी सहारनपुर

Leave a Comment