*👉सहारनपुर खबर,,,,*
*➡️लगभग 10 वर्षों से चल रहे अवैध वाहन कटान के गौदाम पर थाना जनकपुरी प्रभारी प्रमोद कुमार सिंह व उनकी पुलिस टीम का छापा*
*➡️अवैध रूप से गाड़ियों का कटान करने वाला एक अभियुक्त कटी हुई गाड़ियो के बेइंतहा पार्ट्स एवम गाड़ी काटने के उपकरणो के साथ गिरफ्तार*
*➡️जनता रोड स्थित पर्ले जी बिस्कुट फेक्ट्री के पास बंद पड़े गौदाम में चल रहा था यह अवैध वाहन कटान का गौरखधंधा*
*➡️इससे पहले भी इंस्पेक्टर थाना जनकपुरी प्रमोद कुमार सिंह ने अपनी बड़ी पुलिस टीम के साथ मारा था छापा,जिसमें 9 अभियुक्तो की गिरफ्तारी हुई थी*
*सहारनपुर*/
लगभग 10 वर्षों से जनता रोड पर स्थित एक बंद पड़े गौदाम में इंस्पेक्टर थाना जनकपुरी प्रमोद कुमार सिंह ने छापामारी कर बेइंतहा गाड़ियों के कटे हुए पार्ट्स एवम गाड़ी काटने के उपकरणो के साथ एक अभियुक्त को गिरफतार किया।इससे पहले भी थाना जनकपुरी प्रभारी प्रमोद कुमार सिंह गाड़ियों के अवैध कटान के अपराध में 9 लोगों को जेल भेज चुके है।पुलिस की इतनी बड़ी कार्रवाई से एक बार फिर वाहनो का कटान करने वालों में भारी खलबली मच गई।आपको बता दें,कि जनता रोड पर गाडियो का यह अवैध वाहन कटान का यह कारखाना लगभग 10 वर्षों से चल रहा था,थाना जनकपुरी में इन 10 वर्षों के दरमियान न जाने कितने इंस्पेक्टर आये और चल गए, लेकिन किसी की भी इतनी हिम्मत नहीं पड़ी जो इस कमेले को रोक पाए,और आज एक जांबाज इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार सिंह व उनकी पुलिस टीम ने अपनी हिम्मत एवम जांबाजी का परिचय देते हुए इस वाहन कटान के कमेले को ही बंद करवा दिया।इस अवैध वाहन कटान के कमेले में न जाने कितने नामी ग्रामी लोगों के नाम आये परंतु थाना जनकपुरी प्रभारी प्रमोद कुमार सिंह द्वारा उन्हें भी बख्श नहीं गया,इन लोगो के नाम सामने आते ही इन्हें भी पुलिस रिपोर्ट में नामजद किया गया।कल रात भी इंस्पेक्टर थाना जनकपुरी प्रमोद कुमार सिंह को सूचना मिली,कि एक बार फिर यह अवैध वाहन कटान का कारखाना शुरू हो गया। इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार सिंह ने पहले अपने खुफिया तंत्र से पता लगाया,कि यह वाहन कटान का कारखाना चल रहा है,या नहीं।जब उन्हें मालूम हुआ,कि कारखाना चालू है,तो उन्होंने एक टीम का गठन कर इस अवैध वाहन कटान के कारखाने पर छापामारी कर वाहनों का कटान कर रहे एक अभियुक्त श्रीपाल पुत्र गोवर्धन निवासी शालीमार गार्डन को मोके से गिरफ्तार कर लिया।जिसके पास मोके से 5 रेडियटर छोटे,17 रेडिएटर बड़े,29 रिम बड़े,18 रिम छोटे,12 सोफ्ट इंजन,3 इंजन सोफ्ट क्रेक,2 टायर रिम सहित,3 स्टेयरिंग,38 छोटी सोफ्ट,24 सेल्फ अल्टीनेटर सेट,13 इंजन फेन,9 गियर बाक्स,2 क्रोध व्हील,6 जन बलाक,2 डिडेक्सन,3 फ्यूल टैंक,26 ब्रेक ड्रम,6 एयर क्लीनर, 5 बड़ी फूल टंकी,6 एयर टंकी,1 साइलेंसर,15 एयर पाईप,80 ब्रेक शू बड़ी गाड़ी के अलावा भी भारी मात्रा में पार्ट्स तथा गाड़ी काटने के औजार मिले।पुलिस की इतनी बड़ी कार्रवाई से हर कोई हैरान था।इस वाहन कटान के कमेले को सीज करने वाली पुलिस टीम में इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार सिंह के अलावा उपनिरीक्षक विवेक वैधवान,रवि,हेड कांस्टेबल हरेंद्र,विकास कुमार व संजय कुमार शामिल रहे।आपको यह भी बता दे,कि इस कमेले के पकड़े जाने से वाहन चोरी की घटनाओं में भी भारी कमी देखने को मिलेगी।
*✍️ रिपोर्ट रमेश सैनी सहारनपुर