सीएमओ ने अतिक्रमण दल के साथ किया क्षतिग्रस्त मकानों का निरीक्षण

सीएमओ ने अतिक्रमण दल के साथ किया क्षतिग्रस्त मकानों का निरीक्षण

नर्मदापुरम्। गुरुवार को मुख्य नगरपालिका अधिकारी हेमेश्वरी पटले द्वारा क्षतिग्रस्त मकानों का निरीक्षण किया गया। जिन नागरिकों के मकान क्षतिग्रस्त की सूची में हैं उन्हें खाली करने के निर्देश दिए गए हैं। अतिक्रमण दल प्रभारी सुनील राजपूत ने बताया कि वार्ड 07 में स्थित क्षिप्रा ठाकुर के क्षतिग्रस्त मकान का सीएमओ श्रीमती पटले द्वारा निरीक्षण किया गया है। उन्हें खाली करने की समझाइश दी गई। खाली नहीं करने पर नगरपालिका द्वारा उö क्षतिग्रस्त मकान को डिस्टमेंटल कर दिया जाएगा।
मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्रीमती पटले ने नागरिकों से आग्रह किया है कि जिन नागरिकों के मकान क्षतिग्रस्त सूची में दर्ज है वे तुरंत खाली कर दें। दल द्वारा घर घर जाकर समझाइश दी जा रही है।
नर्मदापुरम से राजेन्द्र धाकड़ की रिपोर्ट-

Leave a Comment

08:14