
केन्दुझर गड पौरप्रशासन के ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया था।
—————————————————-
केंदुझरगड़: 30/08/2024 को 74वें अखिल भारतीय स्वायत्त शासन दिवस-2024 के अवसर पर केंदुझरगड़ स्थित स्थानीय नगर भवन में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया था। स्थानीय केंदुझर गड़ पौर प्रशासन के मिलित उद्यम में केंदुझर जिला मुख्य चिकित्सालय के रक्त भंडार की सहायता से रक्तदान शिविर कार्यक्रम सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक सुचारु रूप से प्रबंधित किया गया था। उक्त रक्तदान शिविर द्वारा 35 यूनिट रक्तदाताओं का रक्त संग्रह किया गया था। इस रक्तदान शिविर के आयोजन में केंदुझर गड़ पौरपालिका की नगरपालिका श्रीमती निकु साहू, उप-नगरपाल श्रीयुक्त बरदा प्रसन्न दास, निर्वाही अधिकारी श्रीयुक्त बसंत कुमार सेठी की देखरेख में रक्तदान शिविर आयोजित किया गया था। केंदुझर गड़ पौरपालिका के समस्त वार्ड काउंसिलर और कार्यालय के समस्त कर्मचारी रक्तदान शिविर में भाग लिया था। जिला रक्त भंडार के चिकित्सकों के साथ-साथ तकनीकी टीम ने पूरी तरह से रक्तदान संग्रह किया और शिविर कार्यक्रम को श्रुंखलित रूप से प्रबंधित किया था।
संवाददाता: ब्यूरो चीफ पुरुषोत्तम पात्र, केन्दुझर (ओडिशा)